बैंक ऑफ महाराष्ट्र का दूसरी तिमाही का मुनाफा 44 प्रतिशत उछलकर 1,327 करोड़ रुपये |

बैंक ऑफ महाराष्ट्र का दूसरी तिमाही का मुनाफा 44 प्रतिशत उछलकर 1,327 करोड़ रुपये

बैंक ऑफ महाराष्ट्र का दूसरी तिमाही का मुनाफा 44 प्रतिशत उछलकर 1,327 करोड़ रुपये

:   Modified Date:  October 15, 2024 / 09:04 PM IST, Published Date : October 15, 2024/9:04 pm IST

नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 44 प्रतिशत उछलकर 1,327 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से ब्याज आय बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है।

बैंक ने एक साल पहले इसी तिमाही में 920 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।

बीओएम ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 6,809 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 5,736 करोड़ रुपये थी।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र के प्रबंध निदेशक निधु सक्सेना ने कहा कि शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) बढ़कर 3.98 प्रतिशत हो गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 3.88 प्रतिशत था।

उन्होंने कहा कि 12 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में बैंक ऑफ महाराष्ट्र का शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) सबसे अधिक है।

सक्सेना ने कहा कि बैंक को उम्मीद है कि चालू वित्तवर्ष के दौरान बैंक का शुद्ध मुनाफा 5,000 करोड़ रुपये को पार कर जाएगा।

बैंक का सकल बैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) चालू वित्त वर्ष 2024-25 की सितंबर तिमाही में नरम होकर 1.84 प्रतिशत रही जो एक साल पहले 2023-24 की इसी तिमाही में 2.19 प्रतिशत थी।

शुद्ध एनपीए यानी फंसा कर्ज घटकर 0.20 प्रतिशत रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही में 0.23 प्रतिशत था।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)