बैंक ऑफ इंडिया का मुनाफा सितंबर तिमाही में 63 प्रतिशत बढ़कर 2,374 करोड़ रुपये पर |

बैंक ऑफ इंडिया का मुनाफा सितंबर तिमाही में 63 प्रतिशत बढ़कर 2,374 करोड़ रुपये पर

बैंक ऑफ इंडिया का मुनाफा सितंबर तिमाही में 63 प्रतिशत बढ़कर 2,374 करोड़ रुपये पर

Edited By :  
Modified Date: November 11, 2024 / 06:50 PM IST
,
Published Date: November 11, 2024 6:50 pm IST

नयी दिल्ली, 11 नवंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर की दूसरी तिमाही में 63 प्रतिशत बढ़कर 2,374 करोड़ रुपये रहा है। बैंक ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि गैर-ब्याज आमदनी बढ़ने से उसका मुनाफा बढ़ा है।

पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 1,458 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

बीओआई ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल आमदनी सितंबर तिमाही में बढ़कर 19,872 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 16,659 करोड़ रुपये थी।

बैंक की शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) समीक्षाधीन तिमाही में चार प्रतिशत बढ़कर 5,986 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,740 करोड़ रुपये थी। गैर-ब्याज आमदनी सितंबर तिमाही में 49 प्रतिशत बढ़कर 2,518 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,688 करोड़ रुपये थी।

बैंक की शुद्ध गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) 29 प्रतिशत घटकर सितंबर, 2024 में 5,649 करोड़ रुपये हो गईं, जो सितंबर, 2023 में 7,978 करोड़ रुपये थीं।

बीएसई पर बैंक का शेयर 0.63 प्रतिशत बढ़कर 112.25 रुपये पर पहुंच गया।

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers