लंदन, 20 मार्च (एपी) बैंक ऑफ इंग्लैंड ने अपनी प्रमुख नीतिगत दर को 4.50 प्रतिशत पर यथावत रखा है। केंद्रीय बैंक ने ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला ऐसे समय किया है जब ब्रिटिश अर्थव्यवस्था मुश्किल से कुछ आगे बढ़ रही है और डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की शुल्क नीतियों से देश अनिश्चितताओं से घिरा हुआ है।
उम्मीद जताई जा रही थी कि बैंक ऑफ इंग्लैंड की नौ-सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति इसी तरह का निर्णय लेगी। एक दिन पहले अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने भी नीतिगत दरों को यथावत रखा था।
बैठक के ब्योरे से पता चलता है कि समिति के नौ में से आठ सदस्यों ने दर में कोई बदलाव नहीं करने के पक्ष में मत दिया। वहीं एक सदस्य ने ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती का समर्थन किया।
पिछले साल अगस्त से बैंक ऑफ इंग्लैंड की मौद्रिक नीति समिति ने तीन ब्याज दर में चौथाई-चौथाई प्रतिशत की कटौती की है। इससे पहले प्रमुख नीतिगत दर 5.25 प्रतिशत के 16 साल के उच्चस्तर पर थी।
ब्रिटेन में मुद्रास्फीति अभी भी बैंक ऑफ इंग्लैंड के दो प्रतिशत के लक्ष्य से ऊंची यानी तीन प्रतिशत पर बनी हुई है। माना जा रहा है कि मुद्रास्फीति अभी और बढ़ेगी।
कई अर्थशास्त्रियों का मानना है कि ब्रिटेन में महंगाई दर चार प्रतिशत के उच्चस्तर पर पहुंच जाएगी, क्योंकि न्यूनतम वेतन में बड़ी बढ़ोतरी के बाद कंपनियों द्वारा दाम बढ़ाए जाने की संभावना है।
एपी अजय अजय प्रेम
प्रेम
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)