लंदन, सात नवंबर (एपी) ब्रिटेन के केंद्रीय बैंक ने खुदरा मुद्रास्फीति के दो प्रतिशत के लक्षित दायरे के भीतर आने के बाद नीतिगत ब्याज दर में बृहस्पतिवार को 0.25 प्रतिशत की कटौती कर दी।
बैंक ऑफ इंग्लैंड ने एक बयान में कहा कि उसकी मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक में प्रमुख ब्याज दर को घटाकर 4.75 प्रतिशत पर लाने का फैसला किया गया।
मुद्रास्फीति में पिछले एक साल में आई गिरावट को देखते हुए यह फैसला किया गया है। पिछले तीन महीनों में दूसरी बार ब्याज दर में कटौती की गई है।
अगस्त में भी एमपीसी ने कोविड महामारी के बाद पहली बार ब्याज दर में कटौती की थी। कोविड काल और फिर रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से ब्रिटेन में मुद्रास्फीति कई दशकों के उच्च स्तर पर पहुंच गई थी जिससे निपटने के लिए केंद्रीय बैंक ने नीतिगत दर बढ़ाई थी।
हालांकि सितंबर महीने में मुद्रास्फीति घटकर 1.7 प्रतिशत पर आ गई जो बैंक ऑफ इंग्लैंड के दो प्रतिशत के निर्धारित लक्ष्य से कम है।
एपी प्रेम
प्रेम अनुराग
अनुराग
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)