नयी दिल्ली, तीन अक्टूबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने विदेशी परिचालन को युक्तिसंगत बनाने की पहल के तहत अपने ओमान कारोबार को बैंक जोफार को बेचने का प्रस्ताव रखा है।
बीओबी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि बैंक ने ओमान क्षेत्र के अपने बैंकिंग कारोबार का अधिग्रहण बैंक जोफार द्वारा किए जाने के प्रस्ताव को स्वीकार करने की मंजूरी दे दी है।
हालांकि, यह प्रस्ताव संबंधित नियामकीय प्राधिकरणों से मंजूरी के अधीन है।
ओमान में बैंक ऑफ बड़ौदा के परिचालन का कुल कारोबार 11.33 करोड़ ओमानी रियाल था, जबकि इसकी शुद्ध संपत्ति 2.55 करोड़ ओमानी रियाल थी।
दरअसल, बैंक ऑफ बड़ौदा एक विस्तृत मूल्यांकन ढांचे के आधार पर अपने विदेशी परिचालन को युक्तिसंगत बनाने की कोशिश में लगा हुआ है।
इस पहल के तहत बैंक ने चीन में अपनी थोक शाखा को 2020-21 के दौरान बंद कर दिया था। इसके अलावा त्रिनिदाद और टोबैगो में पूर्ण स्वामित्व वाली विदेशी अनुषंगी बैंक ऑफ बड़ौदा (त्रिनिदाद और टोबैगो) लिमिटेड में अपनी पूरी हिस्सेदारी को अनसा मर्चेंट बैंक लिमिटेड को बेच दिया था।
बैंक ऑफ बड़ौदा का 31 मार्च, 2024 तक अंतरराष्ट्रीय शाखाओं से कुल कारोबार (शुद्ध) 3,83,409 करोड़ रुपये था और यह वैश्विक कारोबार का 16.02 प्रतिशत था।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सोने के आयात में तेज उछाल वाले आंकड़ों की जांच…
6 hours agoभारत की 59 प्रतिशत कंपनियों ने पिछले 24 माह में…
6 hours ago