बैंक ऑफ बड़ौदा का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 23 प्रतिशत बढ़कर 5,238 करोड़ रुपये |

बैंक ऑफ बड़ौदा का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 23 प्रतिशत बढ़कर 5,238 करोड़ रुपये

बैंक ऑफ बड़ौदा का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 23 प्रतिशत बढ़कर 5,238 करोड़ रुपये

:   Modified Date:  October 25, 2024 / 07:58 PM IST, Published Date : October 25, 2024/7:58 pm IST

नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 23 प्रतिशत बढ़कर 5,238 करोड़ रुपये रहा।

बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 4,253 करोड़ रुपये रहा था।

बैंक ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल आमदनी सितंबर तिमाही में बढ़कर 35,445 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 32,033 करोड़ रुपये थी।

बैंक की ब्याज आय बढ़कर 30,263 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 27,862 करोड़ रुपये थी।

बैंक की परिसंपत्ति गुणवत्ता में सुधार देखा गया और सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) सितंबर तिमाही के अंत में घटकर सकल कर्ज का 2.50 प्रतिशत हो गईं, जो एक साल पहले 3.32 प्रतिशत थी।

शुद्ध एनपीए घटकर 0.60 प्रतिशत रह गया, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 0.76 प्रतिशत था।

बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात (सीएआर) बढ़कर 16.26 प्रतिशत हो गया, जो सितंबर 2023 के अंत में 15.30 प्रतिशत था।

भाषा अनुराग रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)