PM Vidyalakshmi Yojana: पढ़ाई के बीच नहीं आएगा पैसा.. सस्ती दरों पर मिलेगा एजुकेशन लोन, इस बैंक ने शुरू की खास स्कीम, जानें डिटेल्स |

PM Vidyalakshmi Yojana: पढ़ाई के बीच नहीं आएगा पैसा.. सस्ती दरों पर मिलेगा एजुकेशन लोन, इस बैंक ने शुरू की खास स्कीम, जानें डिटेल्स

PM Vidyalakshmi Yojana: पढ़ाई के बीच नहीं आएगा पैसा.. सस्ती दरों पर मिलेगा एजुकेशन लोन, इस बैंक ने शुरू की खास स्कीम, जानें डिटेल्स

Edited By :  
Modified Date: March 27, 2025 / 05:40 PM IST
,
Published Date: March 27, 2025 5:39 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बैंक ऑफ बड़ौदा ने की प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना की घोषणा
  • बिना जमानत और गारंटर के मिलेगा लोन
  • BoB) ने 12 एजुकेशन लोन सैंक्शनिंग सेल्स और 119 रिटेल एसेट्स प्रोसेसिंग सेल्स बनाए

PM Vidyalakshmi Yojana: नई दिल्ली। बैंक ऑफ बड़ौदा ने मेधावी छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी (PM Vidyalakshmi Yojana) योजना शुरू करने की  घोषणा की। पीएम-विद्यालक्ष्मी योजना उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए वित्तीय सहायता चाहने वाले छात्रों के लिए केंद्र सरकार की एक पहल है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि वित्तीय बाधाएं भारत के युवाओं को गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित न करें।

Read More: LIC Jeevan Anand Scheme: बेहद कमाल की है एलआईसी की ये स्कीम.. रोजाना 200 रुपए जमा कर पाएं 20 लाख रुपए, देखें पूरा कैल्कुलेशन

डिजिटल रूप से कर सकेंगे आवेदन

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने बयान में कहा कि, आवेदक पीएम-विद्यालक्ष्मी मंच के माध्यम से बैंक ऑफ बड़ौदा से पीएम-विद्यालक्ष्मी योजना के तहत शिक्षा ऋण के लिए डिजिटल रूप से आवेदन कर सकते हैं।देशभर के विद्यार्थियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए बैंक के पास 8,300 से अधिक शाखाओं के अलावा 12 समर्पित शिक्षा ऋण स्वीकृति प्रकोष्ठ (ईएलएससी) और 119 खुदरा परिसंपत्ति प्रसंस्करण प्रकोष्ठ (आरएपीसी) हैं।

Read More: Govt Pension Schemes in India: बुढ़ापे का सहारा बनेगी ये सरकारी पेंशन स्कीम.. रिटायरमेंट के बाद मौज से कटेगा जीवन, आपके लिए कौनसा बेस्ट, देखें यहां

बिना किसी जमानत और बिना किसी गारंटर के मिलेगा लोन

बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्यकारी निदेशक संजय मुदलियार ने कहा कि, “पीएम-विद्यालक्ष्मी योजना एक अग्रणी पहल है जिसका उद्देश्य योग्य विद्यार्थियों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है और यह सुनिश्चित करना है कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सभी को सुलभ हो। पीएम-विद्यालक्ष्मी योजना एक विशेष ऋण सेवा है। इसके तहत बिना किसी जमानत और बिना किसी गारंटर के शिक्षा ऋण उपलब्ध कराया जाता है। इसे पूरी तरह से डिजिटल आवेदन प्रक्रिया के माध्यम से सुलभ बनाया गया है।”

Read More: LIC Kanyadan Policy Calculator: छोड़ दीजिए बेटियों के भविष्य की चिंता.. ये पॉलिसी दूर करेंगी सारे टेंशन, मात्र इतने साल निवेश करने पर मिलेंगे 15 लाख रुपए

PM Vidyalakshmi Yojana के लिए कैसे करें अप्लाई?

छात्र पीएम विद्यालक्ष्मी स्कीम के तहत एजुकेशन लोन लेने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. पूरी एप्लिकेशन प्रॉसेस ऑनलाइन और आसान है, जिससे छात्रों को बेवजह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. पीएम विद्यालक्ष्मी स्कीम के अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा छात्रों को दूसरे ऑप्शन भी देता है. इसमें बिना किसी जमानत के 7.5 लाख रुपये तक के एजुकेशन लोन की सुविधा, देश के 384 प्रतिष्ठित संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए बैंक 40 लाख रुपये तक का गारंटी फ्री एजुकेशन लोन और अंतरराष्ट्रीय स्तर के टॉप इंस्टीट्यूट्स में पढ़ने वाले छात्रों को बिना जमानत 50 लाख रुपये तक का लोन देना शामिल है.

 

पीएम विद्यालक्ष्मी योजना क्या है?

यह योजना होनहार छात्रों को सस्ती दरों पर एजुकेशन लोन प्रदान करने के लिए शुरू की गई है, जिससे वे उच्च शिक्षा हासिल कर सकें।

इस योजना के तहत एजुकेशन लोन की ब्याज दर क्या है?

पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के तहत एजुकेशन लोन सस्ती ब्याज दरों पर उपलब्ध होता है, जो छात्रों के लिए वित्तीय बोझ को कम करता है।

क्या केवल बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक ही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं?

नहीं, इस योजना का लाभ सभी भारतीय छात्र उठा सकते हैं, जो बैंक ऑफ बड़ौदा से एजुकेशन लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं, चाहे वे बैंक के ग्राहक हों या नहीं।

पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

छात्र बैंक ऑफ बड़ौदा की वेबसाइट या ऐप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और इस योजना के तहत शिक्षा ऋण प्राप्त कर सकते हैं।