July Bank Holidays List: फटाफट निपटा लें सभी जरूरी काम, जुलाई महीने में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

July Bank Holidays List: फटाफट निपटा लें सभी जरूरी काम, जुलाई महीने में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक July 2024 Bank Holidays

  •  
  • Publish Date - June 29, 2024 / 05:26 PM IST,
    Updated On - June 29, 2024 / 05:26 PM IST

July Bank Holidays List: नई दिल्ली। जून का महीना खत्म होने में महज तीन दिन ही रह गए हैं। ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़े कोई भी जरूरी काम हैं तो उसे फटफट निपटा लें। ऐसा इसलिए क्योंकि RBI की ओर से जुलाई महीने के लिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट भी जारी कर दी गई है। जारी सूची के मुताबिक, जुलाई महीने में पूरे 12 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। इनमें दूसरा और चौथा शनिवार के साथ सारे रविवार भी शामिल है।

Read More: Small Saving Scheme Interest Rate: बजट से पहले PPF-सुकन्‍या समृद्ध‍ि के न‍िवेशकों को जोरदार झटका, ब्याज दर पर आया ये बड़ा अपडेट! 

जुलाई में पूरे 12 दिन बंद रहेंगे बैंक (Bank Holidays in July 2024)

  1. 3 जुलाई दिन बुधवार को बेह दीनखलाम (Beh Dienkhlam) के मौके पर शिलांग में बैंक बंद रहेंगे।
  2. 6 जुलाई शनिवार MHIP दिवस मिजोरम के चलते बैंक बंद रहेंगे।
  3. 7 जुलाई रविवार साप्ताहिक अवकाश पूरे देश में छुट्टी।
  4. 8 जुलाई सोमवार कांग-रथयात्रा (Kang Rathajatra) के मौके पर इंफाल में बैंक बंद रहेंगे।
  5. 9 जुलाई मंगलवार द्रुक्पा त्से-ज़ी (Drukpa Tshe-zi) के मौके पर गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे।
  6. 13 जुलाई शनिवार महीने का दूसरा शनिवार पूरे देश में छुट्टी।
  7. 14 जुलाई रविवार साप्ताहिक अवकाश पूरे देश में छुट्टी।
  8. 16 जुलाई मंगलवार हरेला (Harela) के मौके पर देहरादून में बैंक बंद रहेंगे।
  9. 17 जुलाई बुधवार मुहर्रम के मौके त्रिपुरा, मिज़ोरम, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, हैदराबाद, आंध्र प्रदेश, हैदराबाद, तेलंगाना, राजस्थान, जम्मू, यूपी, बंगाल, नई दिल्ली,पटना, छत्तीसगढ़, झारखंड, मेघालय, हिमाचल प्रदेश, श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
  10. 21 जुलाई रविवार साप्ताहिक अवकाश पूरे देश में छुट्टी।
  11. 27 जुलाई शनिवार चौथा शनिवार पूरे देश में छुट्टी।
  12. 28 जुलाई रविवार साप्ताहिक अवकाश पूरे देश में छुट्टी।

Read More: IMD Weather Updates: छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, अगले 2-3 दिन गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना 

बैंक बंद होने के बाद भी मिलेगी सुविधा

बता दें कि ग्राहकों को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसे देखते हुए बैंक बंद होने के बाद भी सुविधा मिलती है। ग्राहक मोबाइल या नेट बैंकिंग के जरिए बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, कैश निकालने करने के लिए ATM का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा कस्टमर आसानी से क्रेडिट Card और डेबिट Card से भी पेमेंट कर सकते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp