Bank Holidays In February 2025: नई दिल्ली। साल 2025 के पहले महीने जनवरी को खत्म होने में महज कुछ दिन ही शेष रह गए हैं। ऐसे में अगर बैंक से जुड़े कुछ काम हैं तो आप उसे जल्द निपटा लें। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि RBI ने फरवरी महीने में बैंकों के बंद रहने की सूची जारी कर दी है। बता दें कि, हर राज्य में अलग-अलग दिन क्षेत्रीय छुट्टियां होती हैं। राष्ट्रीय छुट्टियों के अलावा, बंद के कारण बैंकिंग कामकाज प्रभावित होता है। इस दौरान ग्राहकों को ATM और ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा मिलती है। अलग-अलग राज्यों के मुताबिक छुट्टियों की लिस्ट आप यहां जान सकते हैं।
Read More : Cheapest WiFi Plan: वाई-फ़ाई यूजर्स की मौज.. इस प्लान के साथ 3 महीने के लिए मुफ्त में मिलेगा सुपरफास्ट इंटरनेट का मजा, देखें डिटेल्स
फरवरी 2025 में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से हर महीने का बैंकों की छुट्टियों का कैलेंडर जारी किया जाता है। RBI की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक, कुल मिलाकर 14 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। इसमें दूसरे और चौथे शनिवार के साथ रविवार की छुट्टियां भी शामिल है। आइए देखते हैं फरवरी की छुट्टियों की पूरी लिस्ट-
February 2025 Bank Holiday List
- 2 फरवरी को बैंकों में रविवार का साप्ताहिक अवकाश है।
- 3 फरवरी सोमवार के दिन सरस्वती पूजा के मौके पर अगरतला में बैंक बंद रहेंगे।
- 8 फरवरी और 9 फरवरी को दूसरा शनिवार और रविवार के चलते बैंक बंद रहेंगे।
- 11 फरवरी मंगलवार के दिन थाई पूसाम के मौके पर चेन्नई में बैंक बंद रहेंगे।
- 12 फरवरी बुधवार के दिन श्री रविदास जयंती है तो शिमला के बैंक बंद रहेंगे।
- 15 फरवरी शनिवार के दिन लुई-नगाई-नी के मौके पर इंफाल में बैंक हॉलिडे है।
- 16 फरवरी को रविवार के चलते बैंकों में साप्ताहिक छुट्टी है।
- 19 फरवरी बुधवार के दिन छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के उपलक्ष्य में बेलापुर, मुंबई, नागपुर के बैंक बंद रहेंगे।
- 20 फरवरी गुरुवार को स्टेटहुड डे/स्टेट डे के दिन आईजॉल और ईटानगर के बैंक बंद रहेंगे।
- 22 फरवरी और 23 फरवरी को महीने का चौथा शनिवार और रविवार के चलते बैंक बंद रहेंगे।
- 26 फरवरी बुधवार के दिन महा शिवरात्रि के पर्व के कारण लगभग सभी शहरों में बैंक बंद रहेंगे।
- 28 फरवरी शुक्रवार के दिन लोसार के चलते गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे।
फरवरी 2025 में कुल कितने दिन बैंक बंद रहेंगे?
फरवरी 2025 में कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे, जिसमें दूसरे और चौथे शनिवार के साथ रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं।
क्या सभी राज्यों में बैंक 14 दिन बंद रहेंगे?
नहीं, कुछ छुट्टियां क्षेत्रीय होती हैं, इसलिए सभी राज्यों में बैंक 14 दिन बंद नहीं रहेंगे। छुट्टियों की संख्या अलग-अलग राज्यों में भिन्न हो सकती है।
फरवरी 2025 में किस-किस दिन बैंक बंद रहेंगे?
आरबीआई की सूची के अनुसार, छुट्टियों में दूसरे और चौथे शनिवार, रविवार और क्षेत्रीय त्योहारों के दिन शामिल हैं। विस्तृत जानकारी के लिए आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट देखें।
बैंक छुट्टियों के दौरान क्या ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध रहेंगी?
हां, बैंक छुट्टियों के दौरान भी ऑनलाइन बैंकिंग और एटीएम सेवाएं चालू रहेंगी।
फरवरी में बैंक से जुड़े काम कब निपटाएं?
छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए, बैंक से जुड़े काम पहले सप्ताह में या छुट्टियों के बीच के कार्यदिवसों में निपटाएं।