Bank holidays November 2022
नईदिल्ली। Bank holiday list in September 2022 आने वाले महीने सितंबर में त्यौहार पड़ने वाला है और इस त्योहार में सरकारी छुट्टियां होती है। ऐसे में सरकारी कामकाज समेत कई चीजों के काम ठप रहते है। वहीं बैंकों की भी छुट्टियां रहती है। ऐसे में अगर आप बैंक से जुड़े काम करने की सोच रहे है तो बैंक जाने से पहले छुट्टियों की लिस्ट देख ले। आपको ये जानना जरूरी होगा कि आने वाले सितंबर महीने में बैंक कितने दिनों तक के लिए बंद रहेंगे।
Bank holiday list in September 2022 जानकारी के अनुसार सितंबर माह में 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। इन छुट्टियों में त्योहार, दूसरा/ चौथा शनिवार और रविवार शामिल हैं। आपको बतादें कि कई त्योहारों के मौके पर केवल कुछ राज्यों में बैंक बंद रहते है। वहीं कुछ राज्यों में बैंक सामान्य तरीके से काम करते है।
हालंकि इन छुट्टियों में ऑनलाइन बैंकिंग सेवा चालू रहेंगी। लेकिन ऑफलाइन सेवा बंद रहेंगी।
1 सितंबर (गुरुवार)ः गणेश चतुर्थी दूसरे दिन (पणजी)
6 सितंबर (मंगलवार)ः कर्मा पूजा (रांची)
7 सितंबर (बुधवार)ः पहली ओणम (कोच्चि, तिरूवन्नतपुरम)
8 सितंबर (गुरुवार)ः थिरुवोणम (कोच्चि, तिरूवन्नतपुरम)
9 सितंबर (शुक्रवार)ः इंद्रजात्रा (गैंगटोक)
10 सितंबर (शनिवार)ः श्री नरवाना गुरु जयंती (कोच्चि, तिरूवन्नतपुरम)
21 सितंबर (बुधवार)ः श्री नारायणा गुरू समाधि दिवस (कोच्चि, तिरूवन्नतपुरम)
26 सितंबर (सोमवार)ः नवरात्रि स्थापना (जयपुर)
10 सितंबर को, देश के दूसरे भागों में भी दूसरा शनिवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे। वहीं, देश में सभी बैंक 11 सितंबर (रविवार), 18 सितंबर (रविवार), 24 सितंबर (दूसरा शनिवार) और 25 सितंबर (रविवार) को भी बंद रहेंगे।