Bank Holiday in January 2024: नए साल के पहले महीने में पूरे 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें पूरी लिस्ट

Bank Holiday in January 2024: नए साल के पहले महीने में पूरे 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें पूरी लिस्ट Bank Holiday in January

  •  
  • Publish Date - December 26, 2023 / 02:54 PM IST,
    Updated On - December 26, 2023 / 03:01 PM IST

Bank Holiday in January 2024: साल खत्म होने में महज कुछ ही दिन रह गए हैं। सभी नए साल का बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अगर नए साल के शुरुआती महीने जनवरी में आपको बैंक से संबंधित जरूरी काम है तो उसे फटाफट निपटा लें। क्योंकि नए साल के साथ इस शुरुआती महीने में छुट्टियों की झड़िया लगने वाली है। RBI द्वारा जारी की गई छुट्टियों की लिस्ट से ग्राहकों को जानकारी मिल जाती है कि अगर कोई जरूरी काम हो तो उसे समय रहते पूरा कर लेना चाहिए वरना मुसीबत बढ़ सकती है। आइए जानते है नए साल 2024 के शुरुआती महीने जनवरी में बैंक कितने दिन बंद रहेंगे।

Read more: FD Interest Rate Hike: नए साल से पहले ग्राहकों की मौज ही मौज…, इन बैंकों ने फ‍िर से ब्‍याज दर में की बढ़ोतरी 

जनवरी में 14 दिन बैंक रहेंगे बंद

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) महीने के खत्म होने से पहले ही आने वाले महीने में बैंकों के बंद रहने की सूचना और सूची जारी कर देती है। यह छुट्टियां कमर्शियल, प्राइवेट और ग्रामीण सभी बैंकों की होती है। बता दें कि जनवरी 2024 में बैंक कुल 14 दिन बंद रहने वाले हैं। इसमें नए साल की छुट्टी से लेकर दूसरे और चौथे शनिवार के साथ ही रविवार की छुट्टी भी शामिल है। नीचे देखें लिस्ट

जनवरी 2024 में बैंक की छुट्टियां की लिस्ट (Bank Holiday in January 2024: )

  1. 01 जनवरी, 2024- नए साल के दिन आइजोल, चेन्नई, गंगटोक, इफाल, ईटानगर, कोहिमा और शिलांग में बैंक बंद रहेंगे।
  2. 07 जनवरी, 2024- रविवार के दिन पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
  3. 11 जनवरी, 2024- मिशनरी दिवस के दिन आइजोल में बैंक बंद रहेंग।
  4. 13 जनवरी, 2024- दूसरा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।
  5. 14 जनवरी, 2024- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
  6. 15 जनवरी, 2024- पोंगल/तिरुवल्लुवर दिवस/मकर संक्रांति/माघ बिहू के कारण बेंगलुरु, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी और हैदराबाद में बैंक बंद रहेंगे।
  7. 16 जनवरी, 2024- तिरुवल्लुवर दिवस के कारण चेन्नई में बैंक बंद रहेंगे।
  8. 17 जनवरी, 2024- Uzhavar Thirunal के कारण चेन्नई में बैंक बंद रहेंगे।
  9. 21 जनवरी, 2024- रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे।
  10. 23 जनवरी, 2024- गान-नगाई के कारण इंफाल में बैंक बंद रहेंगे।
  11. 25 जनवरी, 2024- थाई पोशम/हजरत मोहम्मद अली के जन्मदिन के कारण चेन्नई, कानपुर और लखनऊ में बैंक बंद रहेंगे।
  12. 26 जनवरी, 2024- गणतंत्र दिवस के कारण पूरे देश में अवकाश रहेगा।
  13. 27 जनवरी, 2024- चौथे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक का अवकाश रहेगा।
  14. 28 जनवरी, 2024- रविवार की छुट्टी के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।

Read more: Dunki Box Office Collection: दुनियाभर में छाई किंग खान की फिल्म ‘डंकी’, स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल होंगे विभिन्न देशों के प्रतिनिधि, जानें अबतक का कलेक्शन

बैंक बंद होने पर भी घर बैठे कर सकेंगे ये काम

बैंक बंद होने से कई काम अटक जाते हैं। लेकिन कई काम ऐसे हैं जिन्हे आप बैंक बंद होने के बाद भी कर सकतहै है। ग्राहकों को परेशानी न झेलनी पड़े इसलिए नई तकनीक ने लोगों के काम को आसान बना दिया है। लंबी छुट्टियां पड़ने पर आप कैश विड्रॉल के लिए एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर करने के लिए आप यूपीआई, नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp