Bank FD Rates Hike

Bank FD Rates Hike: बैंक ग्राहकों की बल्ले-बल्ले.. ये 4 बैंक दे रहे FD पर जबरदस्त रिटर्न, यहां जानें डिटेल्स

Bank FD Rates Hike: बैंक ग्राहकों की बल्ले-बल्ले.. ये 4 बैंक दे रहे FD पर जबरदस्त रिटर्न, यहां जानें डिटेल्स

Edited By :  
Modified Date: August 26, 2023 / 04:12 PM IST
,
Published Date: August 26, 2023 4:12 pm IST

Bank FD Rates Hike: बीते साल से बैंक लगातार फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम्स पर ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी कर रहे हैं, जिसके चलते एफडी निवेश को लेकर लोगों में तेजी से रुझान बढ़ा है। फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करना जोखिम भरा नहीं माना जाता है। साथ ही इसका बाजार की स्थिति से कोई लेना-देना नहीं है। यह आपके पैसे को निवेश करने के सबसे सुरक्षित तरीकों में से एक है। एफडी दरें दो साल पहले की तुलना में अब काफी बेहतर हैं, इसलिए आप निवेश कर सकते हैं। साथ ही आप अपने एफडी निवेश को आगे बढ़ाने के बारे में भी सोच सकते हैं। कई बैंक हैं जिन्होंने अगस्त में सावधि जमा ब्याज दरों को संशोधित किया है और नियमित नागरिकों के लिए 8.6% तक ब्याज दरों की पेशकश कर रहे हैं।

Read More: CG Crime News: जादू टोना के शक चढ़ी चचेरे भाई की बलि..! आरोपी ने दी दर्दनाक मौत की सजा 

सूर्योदय लघु वित्त बैंक

बैंक आम जनता को 4.00 फीसदी से 8.60 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है। सबसे ज्यादा ब्याज दर 2 साल से लेकर 3 साल से ऊपर की अवधि के लिए दी जाती है। वरिष्ठ नागरिकों को आम जनता की तुलना में विभिन्न अवधि की FD पर 50 आधार अंक अतिरिक्त ब्याज मिलेगा। नई दरें 7 अगस्त 2023 से लागू हो चुकी हैं।

जना स्मॉल फाइनेंस बैंक

जना एसएफबी सामान्य नागरिकों के लिए 7 दिनों से 10 वर्षों के बीच की अवधि के लिए 3% से 8.50% के बीच ब्याज दर प्रदान करता है। नई दरें 15 अगस्त, 2023 से प्रभावी हैं। उच्चतम दर 2 वर्ष – 3 वर्ष (1095 दिन) की अवधि पर पेश की जाती है।

Read More: Big Discount on iPhone 14: तुरंत लपक लो ऑफर.. 20 हजार से भी कम में मिल रहा iPhone 14 का ये मॉडल, यहां जानें डिटेल्स 

उत्कर्ष लघु वित्त बैंक

उत्कर्ष एसएफबी सामान्य नागरिकों के लिए 7 दिनों से 10 वर्षों के बीच की अवधि के लिए 4% से 8.50% के बीच ब्याज दर प्रदान करता है। नई दरें 21 अगस्त, 2023 से प्रभावी हैं। उच्चतम दर 2 वर्ष – 3 वर्ष (1095 दिन) की अवधि पर पेश की जाती है।

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक

इक्विटास एसएफबी सामान्य नागरिकों के लिए 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए 3.5% से 8.50% के बीच ब्याज दरें प्रदान करता है। नई दरें 21 अगस्त, 2023 से प्रभावी हैं। उच्चतम दर 444 दिनों की अवधि के लिए पेश की गई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 
Flowers