बंधन बैंक का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 30 प्रतिशत बढ़कर 937 करोड़ रुपये |

बंधन बैंक का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 30 प्रतिशत बढ़कर 937 करोड़ रुपये

बंधन बैंक का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 30 प्रतिशत बढ़कर 937 करोड़ रुपये

:   Modified Date:  October 25, 2024 / 05:44 PM IST, Published Date : October 25, 2024/5:44 pm IST

नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर (भाषा) बंधन बैंक का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 30 प्रतिशत बढ़कर 937 करोड़ रुपये रहा।

बैंक का गत वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में शुद्ध लाभ 721 करोड़ रुपये रहा था।

बंधन बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में कुल आय बढ़कर 6,095 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष इसी अवधि में 5,032 करोड़ रुपये थी।

जुलाई-सितंबर तिमाही में बैंक की ब्याज से आय बढ़कर 5,500 करोड़ रुपये हो गई, जो 2023 इसी तिमाही में 4,492 करोड़ रुपये थी।

बैंक की परिसंपत्ति गुणवत्ता में सुधार देखा गया और सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) 2024 सितंबर अंत में सकल अग्रिमों की 4.68 प्रतिशत रही, जबकि एक साल पहले यह 7.32 प्रतिशत थी।

शुद्ध एनपीए या फंसा कर्ज भी घटकर 1.29 प्रतिशत रह गया, जबकि एक वर्ष पहले इसी अवधि में यह 2.32 प्रतिशत था।

हालांकि, बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात घटकर 14.34 प्रतिशत रह गया, जो पिछले साल 30 सितंबर को 19.21 प्रतिशत था।

भाषा निहारिका रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)