बलरामपुर चीनी मिल्स का दूसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 60 प्रतिशत घटा |

बलरामपुर चीनी मिल्स का दूसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 60 प्रतिशत घटा

बलरामपुर चीनी मिल्स का दूसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 60 प्रतिशत घटा

:   Modified Date:  November 11, 2024 / 06:25 PM IST, Published Date : November 11, 2024/6:25 pm IST

नयी दिल्ली, 11 नवंबर (भाषा) बलरामपुर चीनी मिल्स का सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 60 प्रतिशत घटकर 67.17 करोड़ रुपये रहा है। आमदनी घटने से कंपनी का मुनाफा भी नीचे आया है।

उत्तर प्रदेश स्थित कंपनी का एकीकृत शुद्ध मुनाफा एक साल पहले की समान तिमाही में 166.25 करोड़ रुपये था।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी शुद्ध आय 17.35 प्रतिशत घटकर 1,362.83 करोड़ रुपये रह गई। वहीं कंपनी का कुल खर्च 8.43 प्रतिशत घटकर 1,312.08 करोड़ रुपये पर आ गया।

देश की सबसे बड़ी चीनी उत्पादकों में से एक बलरामपुर चीनी पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश में 10 विनिर्माण सुविधाएं संचालित करती है, जिनकी कुल दैनिक गन्ना पेराई क्षमता 80,000 टन है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)