नई दिल्ली : Bajaj Pulsar N160 launched दोपहिया वाहन विनिर्माता बजाज ऑटो ने घरेलू बाजार में अपने लोकप्रिय मोटरसाइकिल पल्सर का नया संस्करण एन160 पेश किया है। दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.28 लाख रुपये है। बजाज ने बुधवार को एक बयान में कहा कि पल्सर एन160 को पल्सर 250 की तर्ज पर ही बनाया गया है, जिसे पिछले वर्ष अक्टूबर में पेश किया गया था।
Read more : बड़े बैंक घोटाले का हुआ खुलासा, ठगों ने 17 बैंकों लगाया 34,615 करोड़ रुपये का चूना, CBI ने दर्ज किया मामला
Bajaj Pulsar N160 launched कंपनी के अनुसार, यह मोटरसाइकिल दो चैनल वाले एबीएस यानी ‘एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम’ से लैस है। इसमें 165सीसी का इंजन दिया गया है, जो 16 होरसपावर की शक्ति पैदा करता है।
Read more : सीएम आवास छोड़ मातोश्री के लिए निकले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, सामान भी निकाला जा रहा बाहर
इसके साथ ही बजाज पल्सर N160 सिंगल चैनल और डबल चैनल ABS में आती है। इसका डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी पल्सर N250 की तरह है, जिसके आगे एक छोटी विंडस्क्रीन है। पल्सर N160 में ट्विन वर्टिकल एलईडी टेल लैंप्स, स्प्लिट ग्रैब रेल्स और Y-आकार के अलॉय व्हील्स भी हैं, जैसे N250 में मिलते हैं। बजाज पल्सर N160 में 164.8cc, ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जिसे 16 PS की पावर और 14.65 Nm का पीक टॉर्क पैदा करने के लिए रेट किया गया है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में पांच-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
Read more : नक्सलियों ने CRPF कैंप में बरसाई गोलियां, 15 मिनट तक हुई जबरदस्त फायरिंग, आसपास के थानों को किया गया अलर्ट
जूट बोरी की कीमत दो लाख रुपये प्रति टन करने…
8 hours ago