बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर की धमाकेदार शुरुआत, पहले दिन के कारोबार में 136 प्रतिशत चढ़ा |

बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर की धमाकेदार शुरुआत, पहले दिन के कारोबार में 136 प्रतिशत चढ़ा

बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर की धमाकेदार शुरुआत, पहले दिन के कारोबार में 136 प्रतिशत चढ़ा

:   Modified Date:  September 16, 2024 / 05:20 PM IST, Published Date : September 16, 2024/5:20 pm IST

नयी दिल्ली, 16 सितंबर (भाषा) बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के शेयर ने सोमवार को बाजार में जोरदार शुरुआत की। इस दौरान कंपनी का शेयर 70 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले करीब 136 प्रतिशत के भारी उछाल के साथ बंद हुआ।

बजाज हाउसिंग फाइनेंस का शेयर बीएसई और एनएसई पर 150 रुपये के भाव पर सूचीबद्ध हुआ, जो निर्गम मूल्य के मुकाबले 114.28 प्रतिशत अधिक है।

बीएसई पर कंपनी का शेयर 135.7 प्रतिशत बढ़कर 164.99 रुपये पर बंद हुआ, जो इसकी ऊपरी सर्किट सीमा है। एनएसई पर कंपनी का शेयर में 135.71 प्रतिशत की तेजी आई और यह 165 रुपये की ऊपरी सर्किट सीमा पर बंद हुआ।

कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1,30,751.90 करोड़ रुपये रहा।

बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के 6,560 करोड़ रुपये के आईपीओ 63.60 गुना अभिदान मिला था। आईपीओ के लिए 66-70 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया था।

सोमवार के कारोबारी सत्र के दौरान बीएसई पर कंपनी के 608.99 लाख शेयरों और एनएसई पर 6,367.27 लाख शेयरों की खरीद-बिक्री हुई।

मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा, ‘‘हमारा मानना ​​है कि बजाज ब्रांड ने हमेशा निवेशकों को पुरस्कार दिया है और देश में आवास वित्त कारोबार निवेश का एक अच्छा अवसर देता है।’’

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)