bajaj housing finance | bajaj housing finance ipo | bajaj housing finance share nse | bajaj housing finance ipo gmp | bajaj housing finance listing date

Bajaj Housing Finance Share से निवेशकों को होगी दोगुनी कमाई, सुबह 10 बजे से शुरू होगी ट्रेडिंग

Bajaj Housing Finance Share से निवेशकों को होगी दोगुनी कमाई, सुबह 10 बजे से शुरू होगी ट्रेडिंग | bajaj housing finance | bajaj housing finance ipo | bajaj housing finance share nse | bajaj housing finance ipo gmp | bajaj housing finance listing date

Edited By :   Modified Date:  September 16, 2024 / 10:02 AM IST, Published Date : September 16, 2024/10:01 am IST

मुंबई: Bajaj Housing Finance Share:  Bajaj Housing Finance पर निवेश करने की राहत देख रहे निवेशकों के लिए आज बड़ा दिन है, क्योंकि आज बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर बाजार में लिस्ट होंगे। ऐसे में Bajaj Housing Finance IPO में निवेश करने वालों के लिए तगड़ी कमाई की उम्मीद की जा रही है। एक्सपर्टस की मानें तो बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर निवेशकों के पैसे को डबल कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि Bajaj Housing Finance Share की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई दोनों एक्सचेंज पर होगी। बता दें कि बजाज हाउसिंग फाइनेंस के स्टॉक में ट्रेडिंग सुबह 10:00 बजे से शुरू होगी।

Read More: Today Holiday : बैंक सहित सभी सरकारी दफ्तर आज रहेंगे बंद, स्कूल-कॉलेजों में भी रहेगी छुट्टी, जानें क्या है वजह

Bajaj Housing Finance Share: Bajaj Housing Finance IPO जारी होने के बाद निवेशकों को शेयर की लिस्टिंग का बेसब्री से इंतजाार है। अनुमान लगाया जा रहा है कि शेयरों की लिस्टिंग 100% से ज्यादा के प्रीमियम पर होने हो सकती है। ऐसे में एक्सपर्टस ये अनुमान लगा रहे हैं कि निवशकों का पैसा दोगुना हो सकता है। गौर करें तो नॉन-लिस्टेड मार्केट में बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर की कीमत अच्छे प्रीमियम पर कारोबार कर रही है।

Read More: Samvida Karmi Niyamitikaran Update : हो गया नियमितीकरण का ऐलान, एक साथ इतने हजार कर्मचारी होंगे परमानेंट, त्योहारी सीजन में सीएम ने खुद दिया तोहफा 

शेयर बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ का जीएमपी आज 78 रुपए प्रति शेयर है। इससे पता चलता है कि बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर अपने इश्यू प्राइस के मुकाबले ग्रे मार्केट में ₹82 अधिक कारोबार कर रहे हैं।

Read More: PM Narendra Modi birthday: पीएम मोदी के जन्मदिन पर 13 साल की बच्ची ने बनाया अनोखा पोट्रेट, बनाया ये नया रिकॉर्ड, देखें वीडियो

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर को लेकर दी गई जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए इन्वेस्टमेंट से पहले किसी सर्टिफाइड एडवाइजर से सलाह जरूर लें।)

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो