मुंबई: Bajaj Housing Finance Share: Bajaj Housing Finance पर निवेश करने की राहत देख रहे निवेशकों के लिए आज बड़ा दिन है, क्योंकि आज बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर बाजार में लिस्ट होंगे। ऐसे में Bajaj Housing Finance IPO में निवेश करने वालों के लिए तगड़ी कमाई की उम्मीद की जा रही है। एक्सपर्टस की मानें तो बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर निवेशकों के पैसे को डबल कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि Bajaj Housing Finance Share की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई दोनों एक्सचेंज पर होगी। बता दें कि बजाज हाउसिंग फाइनेंस के स्टॉक में ट्रेडिंग सुबह 10:00 बजे से शुरू होगी।
Bajaj Housing Finance Share: Bajaj Housing Finance IPO जारी होने के बाद निवेशकों को शेयर की लिस्टिंग का बेसब्री से इंतजाार है। अनुमान लगाया जा रहा है कि शेयरों की लिस्टिंग 100% से ज्यादा के प्रीमियम पर होने हो सकती है। ऐसे में एक्सपर्टस ये अनुमान लगा रहे हैं कि निवशकों का पैसा दोगुना हो सकता है। गौर करें तो नॉन-लिस्टेड मार्केट में बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर की कीमत अच्छे प्रीमियम पर कारोबार कर रही है।
शेयर बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ का जीएमपी आज 78 रुपए प्रति शेयर है। इससे पता चलता है कि बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर अपने इश्यू प्राइस के मुकाबले ग्रे मार्केट में ₹82 अधिक कारोबार कर रहे हैं।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर को लेकर दी गई जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए इन्वेस्टमेंट से पहले किसी सर्टिफाइड एडवाइजर से सलाह जरूर लें।)