बजाज फिनसर्व का दूसरी तिमाही का मुनाफा आठ प्रतिशत बढ़कर 2,087 करोड़ रुपये |

बजाज फिनसर्व का दूसरी तिमाही का मुनाफा आठ प्रतिशत बढ़कर 2,087 करोड़ रुपये

बजाज फिनसर्व का दूसरी तिमाही का मुनाफा आठ प्रतिशत बढ़कर 2,087 करोड़ रुपये

:   Modified Date:  October 23, 2024 / 07:59 PM IST, Published Date : October 23, 2024/7:59 pm IST

नयी दिल्ली, 23 अक्टूबर (भाषा) बजाज फिनसर्व का 30 सितंबर को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा आठ प्रतिशत बढ़कर 2,087 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

कंपनी ने एक साल पहले जुलाई-सितंबर तिमाही में 1,929 करोड़ रुपये का मुनाफा अर्जित किया था।

बजाज फिनसर्व ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल एकीकृत आय बढ़कर 33,704 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 26,023 करोड़ रुपये थी।

पुणे मुख्यालय वाली कंपनी का कुल व्यय एक साल पहले की समान अवधि के 20,731 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 27,741 करोड़ रुपये हो गया।

बजाज फिनसर्व असेट मैनेजमेंट के पास 30 सितंबर, 2024 तक 16,293 करोड़ रुपये की प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियाँ (एयूएम) थीं।

इसकी अनुषंगी कंपनी बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही के 468 करोड़ रुपये के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 494 करोड़ रुपये का मुनाफा अर्जित किया, जो छह प्रतिशत की वृद्धि है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)