बजाज फिनसर्व का पहली तिमाही का मुनाफा 10 प्रतिशत बढ़कर 2,138 करोड़ रुपये |

बजाज फिनसर्व का पहली तिमाही का मुनाफा 10 प्रतिशत बढ़कर 2,138 करोड़ रुपये

बजाज फिनसर्व का पहली तिमाही का मुनाफा 10 प्रतिशत बढ़कर 2,138 करोड़ रुपये

:   Modified Date:  July 24, 2024 / 02:42 PM IST, Published Date : July 24, 2024/2:42 pm IST

नयी दिल्ली, 24 जुलाई (भाषा) बजाज फिनसर्व लिमिटेड (बीएफएल) का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की जून में समाप्त पहली तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 10 प्रतिशत बढ़कर 2,138 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

कंपनी ने पिछले साल की समान अवधि में 1,943 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।

बीएफएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 31,480 करोड़ रुपये हो गई। पिछले साल समान तिमाही में यह 23,280 करोड़ रुपये थी।

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का कुल व्यय बढ़कर 25,514 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल इसी अवधि में यह 18,157 करोड़ रुपये था।

अप्रैल-जून तिमाही में बजाज फिनसर्व की अनुषंगी कंपनी बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस का मुनाफा 39 प्रतिशत बढ़कर 576 करोड़ रुपये हो गया। एक अन्य अनुषंगी इकाई बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस का मुनाफा सालाना आधार पर 94 करोड़ रुपये से बढ़कर 104 करोड़ रुपये हो गया।

भाषा निहारिका अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)