बजाज फाइनेंस का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 18 प्रतिशत बढ़कर 4,308 करोड़ रुपये पर |

बजाज फाइनेंस का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 18 प्रतिशत बढ़कर 4,308 करोड़ रुपये पर

बजाज फाइनेंस का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 18 प्रतिशत बढ़कर 4,308 करोड़ रुपये पर

Edited By :  
Modified Date: January 29, 2025 / 08:46 PM IST
,
Published Date: January 29, 2025 8:46 pm IST

नयी दिल्ली, 29 जनवरी (भाषा) गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी बजाज फाइनेंस का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 18 प्रतिशत बढ़कर 4,308 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी को पिछले साल की समान तिमाही में 3,639 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

बजाज फाइनेंस ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 की अक्टूबर दिसंबर तिमाही में कुल आय बढ़कर 18,058 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 14,166 करोड़ रुपये थी।

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में शुद्ध ब्याज आय बढ़कर 9,382 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 7,655 करोड़ रुपये थी।

हालांकि कंपनी की चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) बढ़कर 1.12 प्रतिशत हो गयी, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 0.95 प्रतिशत थी।

वहीं शुद्ध एनपीए यानी फंसा कर्ज बढ़कर 0.48 प्रतिशत हो गया जो एक साल पहले इसी तिमाही में 0.37 प्रतिशत था।

भाषा योगेश रमण

रमण

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)