बजाज फाइनेंस का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 13 प्रतिशत बढ़कर 4,014 करोड़ रुपये पर |

बजाज फाइनेंस का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 13 प्रतिशत बढ़कर 4,014 करोड़ रुपये पर

बजाज फाइनेंस का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 13 प्रतिशत बढ़कर 4,014 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  October 22, 2024 / 08:19 PM IST, Published Date : October 22, 2024/8:19 pm IST

नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर (भाषा) बजाज फाइनेंस लिमिटेड (बीएफएल) का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 13 प्रतिशत बढ़कर 4,014 करोड़ रुपये रहा है।

गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी बीएफएल ने मंगलवार को शेयर बाजार को जुलाई-सितंबर, 2024 तिमाही के नतीजों की सूचना दी। एक साल पहले की समान तिमाही में उसे 3,551 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

बजाज फाइनेंस ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल एकीकृत आय बढ़कर 17,095 करोड़ रुपये हो गई जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 13,382 करोड़ रुपये थी।

आलोच्य अवधि में बजाज समूह की कंपनी का कुल व्यय बढ़कर 11,697 करोड़ रुपये हो गया जो एक साल पहले इसी अवधि में 8,624 करोड़ रुपये था।

हालांकि, बीती तिमाही में बजाज फाइनेंस की परिसंपत्ति गुणवत्ता बिगड़ी है। इसकी सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) बढ़कर कुल ऋण का 1.06 प्रतिशत हो गईं जो एक साल पहले की समान तिमाही में 0.91 प्रतिशत थीं।

इसी तरह शुद्ध एनपीए भी बढ़कर 0.46 प्रतिशत हो गया जो पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के अंत में 0.31 प्रतिशत था।

बजाज फाइनेंस का सितंबर अंत तक पूंजी पर्याप्तता अनुपात 21.69 प्रतिशत था।

पिछली तिमाही में कंपनी की अनुषंगी बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (बीएचएफएल) ने 6,560 करोड़ रुपये का अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) सफलतापूर्वक पूरा किया। इसकी वजह से बीएचएफएल में बीएफएल की शेयरधारिता 100 प्रतिशत से घटकर 88.75 प्रतिशत रह गई है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)