बजाज ऑटो की अक्टूबर में कुल वाहन बिक्री दो प्रतिशत बढ़कर 4,79,707 इकाई |

बजाज ऑटो की अक्टूबर में कुल वाहन बिक्री दो प्रतिशत बढ़कर 4,79,707 इकाई

बजाज ऑटो की अक्टूबर में कुल वाहन बिक्री दो प्रतिशत बढ़कर 4,79,707 इकाई

Edited By :  
Modified Date: November 4, 2024 / 11:37 AM IST
,
Published Date: November 4, 2024 11:37 am IST

मुंबई, चार नवंबर (भाषा) वाहन विनिर्माता बजाज ऑटो की वाणिज्यिक वाहनों तथा निर्यात सहित कुल वाहन बिक्री अक्टूबर में दो प्रतिशत बढ़कर 4,79,707 इकाई हो गई, जो 2023 के इसी महीने में 4,71,188 इकाई थी।

बजाज ऑटो लिमिटेड ने कहा, समीक्षाधीन महीने में कुल घरेलू बिक्री आठ प्रतिशत घटकर 3,03,831 इकाई रह गई, जबकि 2023 के इसी महीने में 3,29,618 वाहन बिके थे। निर्यात 24 प्रतिशत बढ़कर 1,75,876 इकाई रहा, जो एक साल पहले समान अवधि 1,41,570 इकाई था।

हालांकि, समीक्षाधीन महीने में कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री दो प्रतिशत बढ़कर 4,14,372 इकाई हो गई, जबकि पिछले साल इसी महीने में 4,08,144 दोपहिया वाहन बिके थे।

कंपनी ने कहा, इसमें से घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री 2,55,909 इकाई रही जो अक्टूबर 2023 में बेची गई 2,78,468 इकाइयों से आठ प्रतिशत कम है।

वहीं, पिछले महीने दोपहिया वाहनों का निर्यात सालाना आधार पर 22 प्रतिशत बढ़कर 1,58,462 इकाई हो गया।

वाणिज्यिक वाहनों की कुल बिक्री पिछले महीने चार प्रतिशत बढ़कर 65,335 इकाई हो गई, जबकि पिछले साल इसी महीने में 63,044 वाणिज्यिक वाहन बिके थे।

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers