बजाज ऑटो ने 'ऑल-ब्लैक' संस्करण में उतारा पल्सर 250, जानें क्या है दोनों की कीमत

बजाज ऑटो ने ‘ऑल-ब्लैक’ संस्करण में उतारा पल्सर 250, जानें क्या है दोनों की कीमत

कंपनी ने एक बयान में इसकी घोषणा करते हुए कहा कि दिल्ली में पल्सर एन250 (नेकेड स्ट्रीटफाइटर) और पल्सर एफ250 (सेमी फेयर स्ट्रीट रेसर) की शोरूम कीमत करीब 1.50 लाख रुपये है।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 PM IST
,
Published Date: June 24, 2022 7:37 pm IST

मुंबई: दोपहिया वाहन विनिर्माता बजाज ऑटो ने अपने पल्सर 250 मॉडल के ‘ऑल-ब्लैक’ संस्करण को शुक्रवार को डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) के साथ पेश किया।

यह भी पढ़ें: निवेशकों के चेहरे में लौटी मुस्कान, बाजार में आई बहार, शेयर मार्केट में तेजी से उछाल

कंपनी ने एक बयान में इसकी घोषणा करते हुए कहा कि दिल्ली में पल्सर एन250 (नेकेड स्ट्रीटफाइटर) और पल्सर एफ250 (सेमी फेयर स्ट्रीट रेसर) की शोरूम कीमत करीब 1.50 लाख रुपये है। इसके साथ ही कंपनी ने कहा कि इस मॉडल का सिंगल-चैनल एबीएस संस्करण पहले से मौजूद रंगों में बिकता रहेगा।

यह भी पढ़ें:  इस तरह बच गई 42 लाख भारतीयों की जान! दुनियाभर में करीब 2 करोड़ संभावित मौतों को रोका

कंपनी ने यह भी कहा कि वह इस मॉडल के बाजार में आने के छह महीने के अंदर ही 10,000 इकाइयों की आपूर्ति कर चुकी है। यह बीएस-6 मानक लागू होने के बाद 250-सीसी खंड की किसी भी मोटरसाइकिल के लिए एक उपलब्धि है।

यह भी पढ़ें:  Government Job Recruitment: सिर्फ 20 रुपये में कर सकते हैं आवेदन! 10वीं पास जल्दी करें अप्लाई

बजाज ऑटो के मोटरसाइकिल कारोबार प्रमुख सारंग कनाडे ने कहा, ‘बजाज पल्सर 250 सीसी खंड को देश भर में ग्राहकों से ‘जबरदस्त’ प्रतिक्रिया मिली है। हम उन्हें अपने नए पेश किए गए ऑल-ब्लैक डुअल-चैनल एबीएस संस्करण के साथ आकर्षित करना जारी रखेंगे।’

 
Flowers