नयी दिल्ली, 21 मार्च (भाषा) अमेरिका की निजी निवेश फर्म बेन कैपिटल ने स्वर्ण ऋण देने वाली कंपनी मणप्पुरम फाइनेंस में 26 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदने के लिए 5,764 करोड़ रुपये की खुली पेशकश की है।
बेन कैपिटल के बृहस्पतिवार को मणप्पुरम फाइनेंस में 4,385 करोड़ रुपये में 18 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के निर्णय के बाद यह खुली पेशकश की गई।
खुली पेशकश की कीमत 236 रुपये प्रति शेयर तय की गई है।
इस पेशकश को मिलने वाले अभिदान के आधार पर बेन कैपिटल की हिस्सेदारी पूरी तरह से चुकता आधार पर 18 प्रतिशत से 41.7 प्रतिशत के बीच हो जाएगी।
मौजूदा प्रवर्तक के पास कंपनी में 28.9 प्रतिशत हिस्सेदारी रह जाएगी, जो पूरी तरह से चुकता आधार पर होगी।
यह लेन-देन सामान्य समापन शर्तों और विनियामक अनुमोदन के अधीन है।
मणप्पुरम फाइनेंस एक अग्रणी गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान है जो 5,357 शाखाओं के जरिये देशभर में सेवाएं देती है।
बेन कैपिटल के पास भारत और विश्व भर में विविध वित्तीय सेवा व्यवसायों के साथ काम करने का व्यापक अनुभव है। इसमें एक्सिस बैंक, 360वन वेल्थ एंड एसेट मैनेजमेंट, एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स और लायनब्रिज कैपिटल आदि शामिल हैं।
भाषा निहारिका प्रेम
प्रेम
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)