बल्ले-बल्ले: इस बैंक ने देशभर में मचाया धमाल, 3 महीने में डबल हुआ मुनाफा

Axis Bank profit: जी हां आप ये खबर देखकर चौंक गए होंगे, लेकिन चौंकिए मत। ये सच्चाई है। एक्सिस बैंक को जून तिमाही में जबरदस्त फायदा हुआ है।

  •  
  • Publish Date - July 26, 2022 / 01:33 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

Axis Bank profit: जी हां आप ये खबर देखकर चौंक गए होंगे, लेकिन चौंकिए मत। ये सच्चाई है। एक्सिस बैंक को जून तिमाही में जबरदस्त फायदा हुआ है। कंपनी का मुनाफा करीब दोगुना होकर 4,125 करोड़ रुपए हो गया है। यह एक साल पहले की जून तिमाही में 2,160 करोड़ रुपए था। इस प्राइवेट सेक्टर के तीसरे सबसे बड़े बैंक ने सोमवार को जून तिमाही के नतीजों का ऐलान किया।

यह भी पढ़ें : Jio का शानदार प्लान्स! Free में मिल रही है ये चार सुविधाएं, अब जमकर उठाए आनंद 

एक्सिस बैंक की ओर से कहा गया कि बैड लोन में गिरावट के चलते उसके मुनाफे में इजाफा हुआ है। एक्सिस बैंक का शुद्ध एनपीए यानी फंसा कर्ज भी एक साल पहले के 1.20 फीसदी की तुलना में घटकर 0.64 फीसदी पर आ गया है। इसके अलावा बैंक का ग्रॉस एनपीए सालाना आधार पर 109 बीपीएस की गिरावट के साथ 2.76 फीसदी रहा है। इससे साफ है कि बैंक की परिसंपत्ति की गुणवत्ता में सुधार आया है।

यह भी पढ़ें : शहर में आज इतने घंटे तक बिजली सप्लाई रहेगी बंद, सुबह 10 बजे से पहले निपटा लें सारे काम, नहीं तो होगी भारी परेशानी 

सलाना आय में 21 फीसदी की बढ़ोतरी

एक्सिस बैंक ने बताया कि उसका मुनाफा वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में 91 फीसदी बढ़ा है। इसके साथ ही बैंक की ब्याज से होने वाली आय में भी सालाना आधार पर 21 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। यह 9,384 करोड़ रुपये हो गई है, जो कि बीते साल की समान अवधि में 7,760 करोड़ रुपये रही थी। एक्सिस बैंक के एमडी और सीईओ अमिताभ चौधरी ने एक बयान में कहा कि हम व्यापक आर्थिक चुनौतियों के बीच अच्छी प्रगति कर रहे हैं। हमने विकास के सभी मार्गों को खोला है और जिसका परिणाम नतीजों के रूप में हमारे सामने है। उन्होंने कहा कि बीती तिमाही में एक्सिस बैंक के लिए मुख्य आकर्षण में से एक भारत में सिटी बैंक के कंज्यूमर बिजनेस का अधिग्रहण था।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें