नयी दिल्ली, 22 जनवरी (भाषा) सौर ऊर्जी से जुड़े समाधान प्रदान करने वाले अवाडा समूह ने अपनी नौ परियोजनाओं के लिए एसबीआई और यस बैंक सहित विभिन्न वित्तीय संस्थानों से 8,500 करोड़ रुपये के कर्ज को लेकर प्रतिबद्धता प्राप्त की है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि अवाडा समूह ने नौ परियोजनाओं के लिए 8,500 करोड़ रुपये की वित्तीय प्रतिबद्धता प्राप्त करने की प्रक्रिया पूरी कर ली है, जो पूरे भारत में नवीकरणीय ऊर्जा के समाधान को बढ़ावा देने के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को बताता है।
अवाडा समूह के चेयरमैन विनीत मित्तल ने कहा कि ऋणदाताओं के इतने बड़े समूह से वित्तीय प्रतिबद्धता प्राप्त करना, बड़े पैमाने पर विविध नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं की संरचना और क्रियान्वयन करने की समूह की क्षमता को दर्शाता है।
भाषा
योगेश रमण
रमण
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)