Automatic Transfer & Posting Policy will be applicable for government bank employees: नई दिल्ली: अगर आप किसी सरकारी बैंक में काम करते हैं, तो ये खबर आपके लिए बड़ी काम की होने वाली है। सरकार ने बैंक के कर्मचारियों के लिए ट्रांसफर पॉलिसी को अपडेट करने की सलाह दी गई है। देश के कई बैंक जैसे एसबीआई, पीएनकबी और बैंक ऑफ बड़ौदा के ट्रासंफर पॉलिसी में बदलवा हो सकता है। खबर है कि इन नियम को बोर्ड से अप्रूवल मिलने के बाद 2026 से लागू किया जाएगा।
Automatic Transfer & Posting Policy will be applicable for government bank employees: डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज ने सभी बैंकों को लेटर लिखा है। जिसमें उन्होंने सपष्ट किया है कि पॉलिसी की समीक्षा की गई है। इसके साथ ही बताया गया की एक समान पॉलिसी तैयार की जाएगी। वहीं पॉलिसी को लेकर कुछ सुझाव दिए गए हैं। जिसमें ये कहा गया है कि बैंकों को ट्रांसफर प्रोसेस को ऑटोमेट करना और ऑनलाइन प्रोसेस का तैयार करना शामिल होगा। इसके साथ ही कर्मचारियों को लोकेशन प्रीफरेंस का ऑप्शन भी दिया जाएगा।
Automatic Transfer & Posting Policy will be applicable for government bank employees: इसके साथ ही महिला कर्मचारी को जितना संभव हो सकें, ट्रांसफर स्टेशन के पास या शहरों में दिया जाए। इसके साथ ही ट्रांसफर पॉलिसी को लेकर मिलने वाली शिकायतों को निपटाने का काम की जाए। बैंक की ट्रांसफर पॉलिसी अब और ज्यादा पारदर्शी बन जाएगी। इस बारे में मिली जानकारी के मुताबिक अब कर्मचारी ये समझने में सक्षम होंगे कि उनका ट्रांसफर क्यों और कैसे किया जा रहा है। वहीं कई बैंक ट्रांसफर प्रोसेस को ऑटोमेशन मोड में कर रहे हैं। वहीं कर्मचारी को अपनी मनपसंद जगह ट्रासंफर का ऑप्शन मिल जाएगा।