नयी दिल्ली, छह नवंबर (भाषा) भारत की प्रमुख वाहन प्रदर्शनी ‘ऑटो एक्सपो’ का आयोजन अगले साल 17 जनवरी से यहां भारत मोबिलिटी के तहत किया जाएगा।
‘भारत मोबिलिटी’ सभी तरह की गतिशीलता से जुड़ी व्यापार प्रदर्शनी को एक मंच पर लाने के लिए सरकार की पहल है।
छह दिवसीय ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025’ अगले साल 17 से 22 जनवरी के बीच भारतमंडपम, यशोभूमि (भारत अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन एवं प्रदर्शनी केंद्र) द्वारका और इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा में एक साथ आयोजित किया जाएगा।
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो एक वार्षिक आयोजन है और ऐसा लगता है कि ऑटो एक्सपो भी हर साल आयोजित होगा। अब तक ऑटो एक्सपो का आयोजन दो साल में एक बार किया जाता था।
वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने संवाददाताओं से कहा कि यह इस खंड में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी प्रदर्शनी होगी।
भाषा अजय पाण्डेय
पाण्डेय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)