वाहन कलपुर्जा कारोबार वित्त वर्ष 2023-24 में 9.8 प्रतिशत बढ़ा |

वाहन कलपुर्जा कारोबार वित्त वर्ष 2023-24 में 9.8 प्रतिशत बढ़ा

वाहन कलपुर्जा कारोबार वित्त वर्ष 2023-24 में 9.8 प्रतिशत बढ़ा

:   Modified Date:  July 25, 2024 / 05:44 PM IST, Published Date : July 25, 2024/5:44 pm IST

नयी दिल्ली, 25 जुलाई (भाषा) वाहन कलपुर्जा कारोबार बीते वित्त वर्ष 2023-24 में सालाना आधार पर 9.8 प्रतिशत बढ़कर 6.14 लाख करोड़ रुपये का हो गया है।

उद्योग निकाय ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एक्मा) ने बृहस्पतिवार को कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में वाहन कलपुर्जा कारोबार 5.59 लाख करोड़ रुपये का रहा था।

एक्मा के अनुसार, घरेलू बाजार में ओईएम (मूल उपकरण विनिर्माताओं) को कलपुर्जा आपूर्ति 8.9 प्रतिशत बढ़कर 5.18 लाख करोड़ रुपये हो गई। इसमें इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) विनिर्माण उद्योग को आपूर्ति देश में कुल कलपुर्जा उत्पादन का छह प्रतिशत है।

निकाय ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में इस खंड में निर्यात 5.5 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 21.1 अरब डॉलर हो गया जबकि आयात तीन प्रतिशत की वृद्धि के साथ 20.9 अरब डॉलर रहा। इससे कारोबार अधिशेष 30 करोड़ डॉलर का हो गया।

एक्मा ने कहा कि वाहन विनिर्माण कंपनियों के अलावा वाहन कलपुर्जा उद्योग बीते वित्त वर्ष में 10 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 93,886 करोड़ रुपये रहने रहा।

एक्मा की अध्यक्ष श्रद्धा सूरी मारवाह ने कहा, ‘‘ वाहन उत्पादन में वृद्धि के अलावा, कलपुर्जा क्षेत्र से उच्च मूल्य संवर्धन ने वाहन कलपुर्जा क्षेत्र में वृद्धि को बढ़ावा दिया है।’’

एक्मा 900 से अधिक वाहन कलपुर्जा विनिर्माताओं का प्रतिनिधित्व करता है।

भाषा अनुराग निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)