ऑथम इन्वेस्टमेंट, माही मधुसूदन केला को प्रताप स्नैक्स के अधिग्रहण के लिए सीसीआई की मंजूरी |

ऑथम इन्वेस्टमेंट, माही मधुसूदन केला को प्रताप स्नैक्स के अधिग्रहण के लिए सीसीआई की मंजूरी

ऑथम इन्वेस्टमेंट, माही मधुसूदन केला को प्रताप स्नैक्स के अधिग्रहण के लिए सीसीआई की मंजूरी

Edited By :  
Modified Date: December 31, 2024 / 10:10 PM IST
,
Published Date: December 31, 2024 10:10 pm IST

नयी दिल्ली, 31 दिसंबर (भाषा) भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने मंगलवार को ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर और निवेशक माही मधुसूदन केला के प्रताप स्नैक्स लिमिटेड के अधिग्रहण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

इंदौर स्थित प्रताप स्नैक्स डायमंड’ ब्रांड के तहत चिप्स, नट्स और क्रिस्प्स जैसे स्नैक बनाती और बेचती है।

कंपनी के पास 15 विनिर्माण सुविधाएं हैं।

नियामक ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘सीसीआई ने ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड और माही मधुसूदन केला द्वारा प्रताप स्नैक्स लिमिटेड में 72.8 प्रतिशत वोटिंग शेयर पूंजी के अधिग्रहण से जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।’’

माधुरी मधुसूदन केला प्रसिद्ध निवेशक मधुसूदन केला की पत्नी हैं।

अल्पना संजय डांगी की ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लि. एक पंजीकृत गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी है।

एक निश्चित सीमा से अधिक के सौदों के लिए नियामक से अनुमोदन की आवश्यकता होती है। नियामक अनुचित व्यावसायिक गतिविधियों पर नजर रखता है और बाजार में निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देता है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers