नयी दिल्ली, 15 नवंबर (भाषा) कृषि मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने भारत के कृषि-प्रौद्योगिकी क्षेत्र में अवसरों को तलाशने और व्यापार संबंधों को और मजबूत करने में रुचि दिखाई है।
ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त- फिलिप ग्रीन ने बृहस्पतिवार को कृषि सचिव देवेश चतुर्वेदी से शिष्टाचार भेंट की। इस बैठक में दोनों देशों के बीच कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में सहयोग के नए अवसरों पर चर्चा हुई।
ऑस्ट्रेलिया की प्राथमिकताओं में कृषि के महत्व पर प्रकाश डालते हुए ग्रीन ने ‘‘कृषि-प्रौद्योगिकी क्षेत्र के भीतर अवसरों को तलाशने में गहरी रुचि’’ व्यक्त की।
उन्होंने व्यापार और सहयोग के नए अवसरों की पहचान करने और उन्हें खोलने के लिए निरंतर जुड़ाव की आवश्यकता पर भी बल दिया।
एक सरकारी बयान में कहा गया, ‘‘दोनों पक्ष कृषि-प्रौद्योगिकी, बागवानी, डिजिटल खेती और कृषि मशीनरी सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को आगे बढ़ाने के महत्व पर सहमत हुए।’’
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)