ऑडी इंडिया की 2024 में बिक्री 27 प्रतिशत घटकर 5,816 इकाई |

ऑडी इंडिया की 2024 में बिक्री 27 प्रतिशत घटकर 5,816 इकाई

ऑडी इंडिया की 2024 में बिक्री 27 प्रतिशत घटकर 5,816 इकाई

Edited By :  
Modified Date: January 1, 2025 / 12:22 PM IST
,
Published Date: January 1, 2025 12:22 pm IST

नयी दिल्ली, एक जनवरी (भाषा) जर्मनी की लग्जरी कार विनिर्माता कंपनी ऑडी ने बुधवार को बताया कि आपूर्ति श्रृंखला संबंधी समस्याओं के कारण 2024 में उसकी खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 26.6 प्रतिशत घटकर 5,816 इकाई रह गयी।

कंपनी ने 2023 में 7,931 इकाइयों की खुदरा बिक्री दर्ज की थी।

ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने बयान में कहा, ‘‘ 2024 की पहली छमाही ऑडी इंडिया के लिए आपूर्ति से जुड़ी चुनौतियां लेकर आई। इसके बावजूद उत्पादों की निरंतर मांग हमारे ग्राहकों के ब्रांड पर अटूट विश्वास को दर्शाती है। 2024 की दूसरी छमाही में बेहतर आपूर्ति के साथ 2024 की तीसरी तिमाही की तुलना में चौथी तिमाही में हमारी मात्रा में 36 प्रतिशत का सुधार हुआ।’’

उन्होंने 2025 के परिदृश्य पर कहा कि चौथी तिमाही में 2024 को मजबूती से समाप्त करने के बाद कंपनी को उम्मीद है कि आगे बिक्री में वृद्धि होगी।

ढिल्लों ने कहा, ‘‘ हम भारतीय लक्जरी कार बाजार की दीर्घकालिक संभावनाओं के प्रति आशावादी हैं और अपने ग्राहकों को बेहतरीन अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers