नयी दिल्ली, 28 नवंबर (भाषा) लक्जरी कार विनिर्माता कंपनी ऑडी इंडिया को उसकी बिक्री अगले साल पटरी पर आने की उम्मीद है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
आपूर्ति श्रृंखला में व्यवधान के कारण 2024 में कंपनी के प्रदर्शन में बाधा आई है।
जर्मनी की कार विनिर्माता कंपनी ने बृहस्पतिवार को अपनी प्रमुख एसयूवी ‘क्यू7’ का नया संस्करण पेश किया। कंपनी को उम्मीद है कि अगले वर्ष उसकी बिक्री आठ-दस प्रतिशत बढ़ेगी, जो इस वर्ष की पहली दो तिमाहियों में आपूर्ति श्रृंखला की चुनौतियों से उबरकर आएगी।
ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने पीटीआई-भाषा से कहा, “उम्मीद है कि अगले साल लक्जरी कार उद्योग की वृद्धि आठ-10 प्रतिशत के दायरे में रहेगी। ऑडी के लिए भी हमें इसी तरह की वृद्धि की उम्मीद है।”
उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों में भारी वृद्धि देखने के बाद उद्योग की बिक्री में वृद्धि धीमी पड़ गई है।
इस वर्ष जनवरी-सितंबर में उद्योग की वृद्धि लगभग पांच प्रतिशत रही है, जो पिछले तीन वर्षों में देखी गई 30 प्रतिशत से अधिक की वार्षिक वृद्धि से कम है।
ढिल्लों ने कहा, “फिर भी हमारा मानना है कि इस साल लक्जरी कार उद्योग 50,000 यूनिट का आंकड़ा पार कर जाएगा, जो अब तक का उसका सबसे अधिक वार्षिक बिक्री आंकड़ा होगा।”
उन्होंने कहा कि 2024 कंपनी के लिए एक कठिन वर्ष साबित हुआ है क्योंकि पहली दो तिमाहियों में उसके पास कारों की पर्याप्त आपूर्ति नहीं थी।
ढिल्लों ने कहा, “इसलिए हम इस साल वृद्धि नहीं करेंगे। …लेकिन उम्मीद है कि हम अगले साल मजबूती से वापसी करेंगे।”
नई क्यू7 पर ढिल्लों ने कहा कि कंपनी ने अब तक देश में इस मॉडल की 10,000 से अधिक इकाइयां बेची हैं।
मॉडल के दोनों संस्करणों की कीमत क्रमशः 88.66 लाख रुपये और 97.81 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
भाषा अनुराग रमण
रमण
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)