नई दिल्लीः Audi announced to increase price of its vehicles लक्जरी कार विनिर्माता ऑडी ने अगले वर्ष जनवरी से अपने सभी वाहनों की कीमतों में तीन प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने की सोमवार को घोषणा की। जर्मनी वाहन विनिर्माता ने बयान में कहा कि मूल्य वृद्धि एक जनवरी 2025 से प्रभावी होगी।
Audi announced to increase price of its vehicles ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, ‘‘ यह सुधार कंपनी और हमारे डीलर भागीदारों के लिए स्थायी वृद्धि सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है। हम ग्राहकों पर मूल्य वृद्धि का प्रभाव कम से कम डालने को प्रतिबद्ध हैं।’’ ऑडी इंडिया ए4, ए6, क्यू3, क्यू5 और क्यू7 सहित कई मॉडल बेचती है। बीएमडब्ल्यू इंडिया और मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने भी अगले साल जनवरी से अपने सभी वाहनों की कीमत में तीन प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है।
टूव्हीलर मेकर BMW Motorrad ने भी घोषणा की है कि 1 जनवरी 2025 से वह अपने सभी व्हीकल्स की कीमतों में 2.5 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी। कंपनी का कहना है कि कच्चे माल की लागत में वृद्धि और महंगाई के दबाव के कारण कीमतों में इजाफे का फैसला किया गया है। BMW Motorrad ने आधिकारिक तौर पर अप्रैल 2017 में BMW समूह की इंडियन सब्सिडियरी के तौर पर अपना कामकाज शुरू किया था। कंपनी देश में प्रीमियम मोटरसाइकिल और स्कूटर बेचती है।