नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक लि. का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 41 प्रतिशत बढ़कर 528 करोड़ रुपये हो गया। मुख्य रूप से ब्याज आय में सुधार के कारण मुनाफा बढ़ा है।
पिछले वित्त वर्ष 2023-2024 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बैंक ने 375 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया था।
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय बढ़कर 4,732 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 3,186 करोड़ रुपये थी।
बैंक की ब्याज आय बढ़कर 4,113 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 2,736 करोड़ रुपये थी।
परिसंपत्ति की गुणवत्ता के मामले में बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) दिसंबर 2024 के अंत तक कुल कर्ज का 2.31 प्रतिशत रह गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1.98 प्रतिशत थी।
शुद्ध एनपीए यानी फंसा कर्ज बढ़कर 0.91 प्रतिशत रहा जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 0.68 प्रतिशत था।
भाषा योगेश रमण
रमण
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)