एटीएस होमक्राफ्ट ने 825 करोड़ रुपये में 340 लग्जरी फ्लैट बेचे |

एटीएस होमक्राफ्ट ने 825 करोड़ रुपये में 340 लग्जरी फ्लैट बेचे

एटीएस होमक्राफ्ट ने 825 करोड़ रुपये में 340 लग्जरी फ्लैट बेचे

:   Modified Date:  October 13, 2024 / 04:28 PM IST, Published Date : October 13, 2024/4:28 pm IST

नयी दिल्ली, 13 अक्टूबर (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी एटीएस होमक्राफ्ट ने मजबूत मांग के चलते गुरुग्राम के द्वारका एक्सप्रेसवे पर अपनी नई परियोजना के पहले चरण में लगभग सभी 340 लक्जरी घरों को 825 करोड़ रुपये में बेच दिया है।

एटीएस समूह की प्रमुख कंपनी एटीएस होमक्राफ्ट ने इसी महीने सेक्टर 105 में द्वारका एक्सप्रेसवे के साथ प्रीमियम आवासीय परियोजना ‘सैंक्चुरी 105’ पेश की है।

कंपनी को ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली और वह इस आवासीय परियोजना के चरण-1 में पेश सभी 334 इकाइयों को बेचने में सफल रही। यह चरण 13 एकड़ में फैला हुआ है।

इन 334 इकाइयों की बिक्री बुकिंग का मूल्य 825 करोड़ रुपये है।

एटीएस होमक्राफ्ट के प्रबंध निदेशक (एमडी) उदयवीर आनंद ने कहा कि कंपनी ने अंतिम उपयोगकर्ताओं और पहली बार घर खरीदने वालों को लक्षित करने के लिए सस्ती दर पर यह नई लक्जरी आवास परियोजना शुरू की है।

उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के बाद, गुरुग्राम बाजार में पांच करोड़ रुपये प्रति अपार्टमेंट से अधिक कीमत वाले कई नई परियोजनाएं देखी गई हैं।

आनंद ने कहा, “पांच करोड़ रुपये से कम की श्रेणी में आपूर्ति बहुत कम रही है। हमने इस अंतर को पाटने की कोशिश की है।”

प्रत्येक टावर में प्रति मंजिल केवल दो अपार्टमेंट हैं।

आनंद ने कहा कि कंपनी इस परियोजना में लगभग 750 अपार्टमेंट विकसित करेगी, जिसका निर्मित क्षेत्रफल 23 लाख वर्ग फुट और बिक्री योग्य क्षेत्रफल 16 लाख वर्ग फुट से अधिक है।

उन्होंने कहा कि कंपनी इस परियोजना के अंतर्गत 1.3 लाख वर्ग फुट खुदरा क्षेत्र भी विकसित करेगी। इस परियोजना में निर्माण कार्य शुरू हो चुका है।

भाषा अनुराग रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)