Ather Energy IPO: Ather Energy का IPO 28 अप्रैल से होगा लॉन्च, 304-321 रुपये प्राइस बैंड, ग्रे मार्केट में जोश

Ather Energy IPO: Ather Energy का IPO 28 अप्रैल से होगा लॉन्च, 304-321 रुपये प्राइस बैंड, ग्रे मार्केट में जोश

  •  
  • Publish Date - April 26, 2025 / 04:27 PM IST,
    Updated On - April 26, 2025 / 04:27 PM IST

(Ather Energy IPO, Image Credit: Meta AI)

HIGHLIGHTS
  • IPO साइज 2,980.76 करोड़ रुपये, शामिल हैं नए और OFS शेयर।
  • कर्मचारियों को मिलेगी 30 रुपये प्रति शेयर की छूट।
  • ग्रे मार्केट में शेयर 3 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।

Ather Energy IPO: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी (Ather Energy) का आईपीओ 28 अप्रैल 2025 को ओपन हो रहा है। यह पब्लिक ऑफर 30 अप्रैल तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। इस आईपीओ का कुल साइज 2,980.76 करोड़ रुपये है। इसमें कंपनी 8.18 करोड़ नए शेयर जारी करेगी और 1.11 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल के तह बेचे जाएंगे। कंपनी की लिस्टिंग 6 मई को बीएसई और एनएसई पर हो सकती है

प्राइस बैंड और लॉट साइज क्या है?

एथर एनर्जी ने आईपीओ के लिए प्रति शेयर 304 रुपये से 321 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। निवेशकों को कम से कम एक लॉट यानी 46 शेयरों के लिए अप्लाई करना होगा, जिसकी कीमत करीब 13,984 रुपये होगी। कर्मचारियों को आय 30 रुपये प्रति शेयर की छूट दी जाएगी। इस शेयर का फेस वैल्यू 1 रुपये है। इस आईपीओ को एक्सिस कैपिटल, एचएसबीसी, जेएम फाइनेंशियल और नोमुरा जैसे बड़े इन्वेस्टमेंट बैंक्स मैनेज कर रहे हैं।

निवेशकों का भरोसा दिखा

एथर एनर्जी ने आईपीओ से पहले एंकर निवेशकों से 1,340.03 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। एंकर इन्वेस्टर्स के लिए आईपीओ 25 अप्रैल को खुला था। उन्हें जारी किए गए शेयरों में से 50 प्रतिशत शेयरों का लॉक-इन पीरियड केवल 50 दिन का रखा गया है, जिससे शुरुआती निवेशकों का भरोसा झलकता है।

ग्रे मार्केट में दिखी हलचल

आईपीओ खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में एथर एनर्जी के शेयरों में हलचल दिख रही है। 26 अप्रैल 2025 को ये शेयर 3 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे, जबकि 22 अप्रैल को इनका प्रीमियम 17 रुपये था। इससे संकेत मिलता है कि बाजार में निवेशकों की रूचि तो है, लेकिन उतार-चढ़ाव की संभावना भी बनी हुई है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Ather Energy का IPO कब खुलेगा और कब तक रहेगा?

यह IPO 28 अप्रैल 2025 को खुलेगा और 30 अप्रैल 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध रहेगा।

IPO का कुल साइज कितना है और इसमें क्या-क्या शामिल है?

इसका कुल साइज 2,980.76 करोड़ रुपये है, जिसमें 8.18 करोड़ नए शेयर और 1.11 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल में शामिल हैं।

IPO की लिस्टिंग कब और कहां होगी?

Ather Energy की लिस्टिंग 6 मई 2025 को बीएसई और एनएसई पर हो सकती है।