शुरुआती कारोबार में एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख | Asian markets mixed in early trade

शुरुआती कारोबार में एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख

शुरुआती कारोबार में एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 PM IST
,
Published Date: November 30, 2020 4:28 am IST

तोक्यो, 30 नवंबर (एपी) बीते सप्ताह वॉल स्ट्रीट के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंचने के बावजूद सोमवार को शुरुआती कारोबार में एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। कोविड-19 के टीके से जुड़ी अच्छी खबरों तथा वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुधार की उम्मीद के बीच वॉल स्ट्रीट ऊंचाई पर पहुंचा था।

जापान का बेंचमार्क निक्की-225 शुरुआती कारोबार में मात्र 0.1 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26,657.18 अंक पर था।

अन्य बाजारों ने अपना शुरुआती लाभ गंवा दिया और वे नुकसान में कारोबार कर रहे थे। दक्षिण कोरिया का कॉस्पी 0.3 प्रतिशत के नुकसान से 2,624.86 अंक पर आ गया। ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स -200 0.8 प्रतिशत टूटकर 6,550.80 अंक पर आ गया। इसी तरह हांगकांग का हैंगसेंग 0.2 प्रतिशत के नुकसान से 26,848.91 पर कारोबार कर रहा था।

हालांकि, चीन का शंघाई कम्पोजिट 1.3 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,451.31 अंक पर था।

एपी अजय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)