हैप्पिएस्ट माइंड्स के प्रवर्तक अशोक सूता ने 763 करोड़ रुपये में छह प्रतिशत हिस्सेदारी बेची |

हैप्पिएस्ट माइंड्स के प्रवर्तक अशोक सूता ने 763 करोड़ रुपये में छह प्रतिशत हिस्सेदारी बेची

हैप्पिएस्ट माइंड्स के प्रवर्तक अशोक सूता ने 763 करोड़ रुपये में छह प्रतिशत हिस्सेदारी बेची

:   Modified Date:  June 25, 2024 / 08:46 PM IST, Published Date : June 25, 2024/8:46 pm IST

नयी दिल्ली, 25 जून (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी हैप्पिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज के प्रवर्तक और कार्यकारी चेयरमैन अशोक सूता ने 763 करोड़ रुपये में कंपनी की छह प्रतिशत हिस्सेदारी बेची है।

कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि ये शेयर 834.87 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचे गए। इससे सौदे का कुल मूल्य 762.77 करोड़ रुपये का रहा।

कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘हैप्पीएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज लि. के प्रवर्तक अशोक सूता ने 25 जून, 2024 को थोक सौदे के माध्यम से खुले बाजार में 91,36,490 इक्विटी शेयर (छह प्रतिशत) बेचे हैं।’’

यह अपेक्षित खुलासा भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड के शेयरों के पर्याप्त अधिग्रहण से संबंधित नियमों के अनुसार है।

हैपिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज के शेयरों के खरीदारों के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिल पायी है।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल सितंबर में दिग्गज उद्यमी अशोक सूता ने आईटी कंपनी में 1.11 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची थी।

भाषा रमण अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers