मुंबई, एक फरवरी (भाषा) हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड की कुल बिक्री जनवरी में सात प्रतिशत घटकर 15,939 इकाई रह गई।
कंपनी ने जनवरी, 2023 में 17,200 इकाइयों की बिक्री की थी।
अशोक लेलैंड की ओर से जारी बयान के अनुसार, कंपनी की कुल एमएचसीवी (मध्यम तथा भारी वाणिज्यिक वाहन) की बिक्री जनवरी में आठ प्रतिशत घटकर 14,899 इकाई रह गई, जो पिछले साल जनवरी में 16,198 इकाई थी।
बयान के अनुसार, हल्के वाणिज्यिक वाहन (एलसीवी) की बिक्री सात प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,721 इकाई रही। जनवरी, 2023 में यह 6,150 इकाई थी।
भाषा निहारिका अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)