अशोक लेलैंड की बिक्री नवंबर में पांच प्रतिशत बढ़कर 10,659 इकाई पर | Ashok Leyland's sales up 5 per cent to 10,659 units in November

अशोक लेलैंड की बिक्री नवंबर में पांच प्रतिशत बढ़कर 10,659 इकाई पर

अशोक लेलैंड की बिक्री नवंबर में पांच प्रतिशत बढ़कर 10,659 इकाई पर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 PM IST
,
Published Date: December 1, 2020 6:56 am IST

नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड की कुल वाणिज्यिक वाहन बिक्री नवंबर में पांच प्रतिशत बढ़कर 10,659 इकाई पर पहुंच गई। पिछले साल समान महीने में कंपनी ने 10,175 वाहन बेचे थै।

शेयर बाजारों को मंगलवार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि नवंबर में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री चार प्रतिशत बढ़कर 9,727 इकाई पर पहुंच गई, जो नवंबर, 2019 में 9,377 इकाई रही थी।

कंपनी के भारी और मध्यम वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 14 प्रतिशत घटकर 5,114 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 5,966 रही थी।

हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 32 प्रतिशत बढ़कर 5,545 इकाई पर पहंच गई। नवंबर, 2019 में यह आंकड़ा 4,209 इकाई का रहा था।

भाषा अजय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)