अशोक लीलैंड का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में आठ गुना होकर 576 करोड़ रुपये रहा |

अशोक लीलैंड का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में आठ गुना होकर 576 करोड़ रुपये रहा

अशोक लीलैंड का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में आठ गुना होकर 576 करोड़ रुपये रहा

Edited By :  
Modified Date: July 21, 2023 / 01:23 PM IST
,
Published Date: July 21, 2023 1:23 pm IST

मुंबई, 21 जुलाई (भाषा) हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लीलैंड का चालू वित्त वर्ष की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में शुद्ध लाभ सालाना आधार पर आठ गुना होकर 576 करोड़ रुपये रहा।

चेन्नई स्थित वाणिज्यिक वाहन विनिर्माता को पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की समान अवधि में 68 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।

अशोक लीलैंड की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, पहली तिमाही के लिए राजस्व 8,189 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 7,223 करोड़ रुपये था।

अशोक लीलैंड के कार्यकारी चेयरमैन धीरज हिंदुजा ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के दौरान कारोबार में वृद्धि बरकरार रही।

उन्होंने कहा, ‘‘हम लागत कम करते हुए बाजार में उत्कृष्ट परिणाम देने में सक्षम रहे। हमने पहली तिमाही में बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाना जारी रखा।’’

भाषा निहारिका पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)