अरविंद स्मार्टस्पेसेज एमएमआर में 92 एकड़ की टाउनशिप विकसित करेगा,1,500 करोड़ रुपये के राजस्व का लक्ष्य |

अरविंद स्मार्टस्पेसेज एमएमआर में 92 एकड़ की टाउनशिप विकसित करेगा,1,500 करोड़ रुपये के राजस्व का लक्ष्य

अरविंद स्मार्टस्पेसेज एमएमआर में 92 एकड़ की टाउनशिप विकसित करेगा,1,500 करोड़ रुपये के राजस्व का लक्ष्य

Edited By :  
Modified Date: January 24, 2025 / 11:39 AM IST
,
Published Date: January 24, 2025 11:39 am IST

नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी अरविंद स्मार्टस्पेसेज लिमिटेड ने 92 एकड़ में टाउनशिप बनाने के लिए संयुक्त विकास समझौता किया है। इससे 1,500 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल होने का अनुमान है।

कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, उसने मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में एक बड़ी क्षैतिज, बहुउपयोगी परियोजना के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं…‘‘ जिसका कुल अनुमानित क्षेत्रफल 92 एकड़ है और जिससे कुल 1,500 करोड़ रुपये की आय होने की संभावना है।’’

कंपनी ने मुंबई के खोपोली के पास स्थित इस टाउनशिप के निर्माण के लिए सच डेवलपर्स के साथ समझौता किया है।

इस परियोजना के लिए संयुक्त विकास मॉडल (70.5 प्रतिशत राजस्व हिस्सेदारी) के तहत समझौता किया गया है।

अरविंद स्मार्टस्पेस के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कमल सिंघल ने कहा, ‘‘ हमें मुंबई रियल एस्टेट बाजार में प्रवेश की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, जो हमारी विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। हमें एमएमआर प्लॉटेड/विला बाजार में मौजूद बड़े अवसरों को लेकर आशान्वित हैं …’’

वर्ष 2008 में स्थापित अरविंद स्मार्टस्पेस अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर में से एक है।

भाषा निहारिका

निहारिका

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers