नयी दिल्ली, 11 नवंबर (भाषा) घरेलू रेटिंग एजेंसी इक्रा ने सोमवार को कहा कि उसके बोर्ड के चेयरमैन और स्वतंत्र निदेशक अरुण दुग्गल ने कार्यकाल पूरा होने के बाद अपना पद छोड़ दिया है।
इक्रा ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी के स्वतंत्र निदेशक के रूप में अरुण दुग्गल और रंजना अग्रवाल की नियुक्ति का लगातार दूसरा कार्यकाल 10 नवंबर, 2024 को समाप्त हो गया।
रेटिंग एजेंसी ने बताया कि ऐसे में दुग्गल इक्रा लिमिटेड के चेयरमैन और स्वतंत्र निदेशक नहीं रहेंगे। अग्रवाल भी 11 नवंबर, 2024 से कंपनी की स्वतंत्र निदेशक नहीं रहेंगी।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पाकिस्तान के लिए 20 अरब डॉलर के कर्ज पैकेज को…
48 mins ago