कृत्रिम मेधा आधारित ‘सर्च टूल’ से ट्रेड मार्क आवेदनों के तेजी से निपटान में मिलेगी मदद: गोयल |

कृत्रिम मेधा आधारित ‘सर्च टूल’ से ट्रेड मार्क आवेदनों के तेजी से निपटान में मिलेगी मदद: गोयल

कृत्रिम मेधा आधारित ‘सर्च टूल’ से ट्रेड मार्क आवेदनों के तेजी से निपटान में मिलेगी मदद: गोयल

Edited By :  
Modified Date: September 18, 2024 / 10:26 PM IST
,
Published Date: September 18, 2024 10:26 pm IST

नयी दिल्ली, 18 सितंबर (भाषा) वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा कि कृत्रिम मेधा और मशीन लर्निंग आधारित व्यवस्था (सर्च टूल) ट्रेड मार्क आवेदनों को तेजी से निपटान में मदद करेगी।

गोयल ने यहां ‘सर्च टूल’ जारी करते हुए यह भी कहा कि कृत्रिम मेधा (एआई) को सभी को स्वीकार करना होगा क्योंकि इससे हर क्षेत्र में व्यापार को और सुगम बनाने में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘यह (एआई/मशीन लर्निंग सर्च टूल) ट्रेड मार्क आवेदनों के तेजी और कुशलतापूर्वक निपटान में मदद करेगा।’’ उन्होंने कहा कि एआई तेजी से अपनाने से काम के नतीजे में सुधार होगा।

गोयल ने कहा कि ‘सर्च टूल’ और आईपी (बौद्धिक संपदा) चैट बॉट देश के आईपीआर परिवेश और मजबूत करेगा।

उन्होंने दिल्ली आईपी कार्यालय के विस्तार और करीब 600 लोगों की नियुक्ति की भी जानकारी दी।

भाषा रमण अजय

अजय

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers