नयी दिल्ली, चार अक्टूबर (भाषा) आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल भारत में चार और स्टोर खोलेगी, जो पुणे, बेंगलुरु, दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में स्थित होंगे।
कंपनी ने शुक्रवार को बयान में कहा, कंपनी जल्द अपने पहले ‘मेड इन इंडिया’ आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स भी पेश करेगी।
एप्पल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (खुदरा) डेयरड्रे ओब्रायन ने बयान में कहा, ‘‘ हम अपने दलों का निर्माण कर खुश हैं क्योंकि हम भारत में और अधिक स्टोर खोलने की योजना बना रहे हैं। हम इस देश में अपने ग्राहकों के जुनून से प्रेरित हैं..’’
एप्पल ने अप्रैल 2023 में भारत में अपने पहले दो स्टोर दिल्ली और मुंबई में खोले थे।
इस घटनाक्रम से अवगत लोगों के अनुसार, नए स्टोर अगले वर्ष खोले जाने की संभावना है।
बयान में कहा गया, ‘‘ एप्पल अब भारत में आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स सहित सभी आईफोन 16 का विनिर्माण कर रहा है।’’
एप्पल ने 2017 में भारत में आईफोन का विनिर्माण शुरू किया था।
बयान में कहा गया, ‘‘ भारत में निर्मित आईफोन 16 प्रो और प्रो मैक्स जल्द ही हमारे स्थानीय ग्राहकों के लिए और दुनिया भर के चुनिंदा देशों में निर्यात के लिए उपलब्ध होंगे।’’
सूत्रों के अनुसार, ‘मेड-इन-इंडिया’ आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स की आपूर्ति इसी महीने शुरू होने की उम्मीद है।
भाषा निहारिका
निहारिका
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर जीएसटी सीतारमण आठ
30 mins agoखबर जीएसटी सीतारमण सात
32 mins agoखबर जीएसटी सीतारमण छह
35 mins ago