Apple iPhone 13 Launch, I phone 13 and 13 pro prices

एप्पल आईफोन 13 और 13 प्रो लॉन्च, भारत में क्या होगी कीमत और कब से मिलेगी.. देखिए अपडेट

Apple iPhone 13 Launch, Apple iPhone 13 and 13 Pro Launch, what will be the price in India and when will it be available एप्पल 24 सितंबर से भारत में आईफोन 13 की पेशकश करेगी, कीमत 69,900 रुपये से शुरू

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 PM IST
,
Published Date: September 15, 2021 1:14 am IST

I phone 13 and 13 pro prices

नई दिल्ली, 15 सितंबर (भाषा) भारत में प्रीमियम मोबाइल फोन एप्पल के दीवाने 24 सितंबर से आईफोन 13, आईफोन 13 मिनी, आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स हासिल कर सकेंगे, जिनकी शुरुआती कीमत 69,900 रुपये से शुरू है।

पढ़ें- नौकरी भी गई, विभाग को देने होंगे 1.82 लाख.. रिवॉल्वर लेकर लेडी कॉन्स्टेबल ने बनाया था वीडियो

एप्पल ने एक बयान में कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, चीन, जर्मनी, भारत, जापान, ब्रिटेन, अमेरिका और 30 से अधिक अन्य देशों तथा क्षेत्रों के ग्राहक आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स का प्री-ऑर्डर दे सकते हैं, जिसकी आपूर्ति 24 सितंबर शुक्रवार से शुरू होगी।’’

पढ़ें- देश में कोरोना के 27,176 नए केस, लगातार करीब 3 महीनों से आंकड़े 50 हजार से कम

एप्पल ने कहा कि ग्राहक आईफोन 13 प्रो को 1,19,900 रुपये (से लेकर) में और आईफोन 13 प्रो मैक्स को 1,29,900 रुपये (से लेकर) में ऐपल के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं। आईफोन 13 की कीमत 79,900 रुपये और आईफोन 13 मिनी की कीमत 69,900 रुपये है।

पढ़ें- 138 अंकेक्षण पदाधिकारियों की होगी नियुक्ति, योग्यता- गणित, सांख्यिकी, अर्थशास्त्र और वाणिज्य में स्नातक

एप्पल ने हाल में बताया था कि भारत और लैटिन अमेरिकी जैसे बाजारों में उसने दो अंकों की मजबूत वृद्धि हासिल की है। इसके साथ ही जून तिमाही में कंपनी की आय बढ़कर 81.4 अरब अमेरिकी डॉलर हो गई, जो एक रिकॉर्ड है।

 

 
Flowers