एप्पल मामला: प्रतिस्पर्धा आयोग ने जांच रिपोर्ट वापस ली |

एप्पल मामला: प्रतिस्पर्धा आयोग ने जांच रिपोर्ट वापस ली

एप्पल मामला: प्रतिस्पर्धा आयोग ने जांच रिपोर्ट वापस ली

Edited By :  
Modified Date: August 13, 2024 / 09:43 PM IST
,
Published Date: August 13, 2024 9:43 pm IST

नयी दिल्ली, 13 अगस्त (भाषा) भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एप्पल की कथित प्रतिस्पर्धा-विरोधी गतिविधियों से संबंधित मामले में जांच रिपोर्ट को वापस ले लिया है। इसमें शामिल सभी पक्षों के कानूनी अधिकारों की रक्षा के लिए यह कदम उठाया गया है।

सूत्रों ने मंगलवार को कहा कि नियामक का यह कदम एप्पल की तरफ से जतायी गई चिंता के बीच आया है। अमेरिकी कंपनी ने कहा है कि उसके कारोबार से संबंधित गोपनीय जानकारी उस जांच रिपोर्ट का हिस्सा थी जो मामले में शामिल पक्षों को भेजी गई थी।

इस बारे में पूछे जाने पर सीसीआई के सचिव इंद्रपाल सिंह बिंद्रा ने पीटीआई-भाषा से कहा कि महानिदेशक को जारी किए गए निर्देश प्रक्रियात्मक प्रकृति के हैं। इसका उद्देश्य इसमें शामिल सभी पक्षों के कानूनी अधिकारों की रक्षा करना है।

सूत्रों ने कहा कि नियामक ने महानिदेशक से गैर-गोपनीय रिपोर्ट से गोपनीय कारोबारी जानकारी हटाने को कहा है।

प्रतिस्पर्धा कानून के तहत नियामक पहली नजर में नियम के उल्लंघन के सबूत मिलने पर संबंधित कंपनी के खिलाफ अपने महानिदेशक को विस्तृत जांच का आदेश देता है। एक बार जब जांच रिपोर्ट सीसीआई को सौंप दी जाती है, तो रिपोर्ट का गैर-गोपनीय संस्करण कंपनी और अन्य संबंधित पक्षों के साथ उनकी प्रतिक्रिया के लिए साझा किया जाता है।

आयोग जवाब मिलने के बाद अंतिम सुनवाई शुरू करता है और फिर मामले में अंतिम आदेश पारित करता है।

सीसीआई सचिव ने एक ई-मेल में कहा, ‘‘प्रतिस्पर्धा आयोग के महानिदेशक को जारी किए गए निर्देश इसमें शामिल सभी पक्षों के कानूनी अधिकारों की रक्षा के लिए प्रक्रियात्मक प्रकृति के हैं। यह स्पष्ट किया जाता है कि मामले में किसी नई जांच का आदेश नहीं दिया गया है।’’

जांच रिपोर्ट को वापस लेने के नियामक के फैसले के कारणों के बारे में पूछे गये सवालों के जवाब में यह बात कही गयी। उनसे यह भी पूछा गया था कि क्या कुछ गोपनीय विवरण अनजाने में उस रिपोर्ट का हिस्सा बन गए जो मामले में पक्षों को भेजी गई थी।

सूत्रों ने कहा कि संबंधित पक्षों को भेजी गई गैर-गोपनीय रिपोर्ट में एप्पल की कुछ गोपनीय कारोबारी जानकारी थी और कंपनी ने इसके बारे में शिकायत की थी।

भाषा रमण अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers