अपोलो हॉस्पिटल्स का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 63 प्रतिशत बढ़कर 379 करोड़ रुपये पर |

अपोलो हॉस्पिटल्स का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 63 प्रतिशत बढ़कर 379 करोड़ रुपये पर

अपोलो हॉस्पिटल्स का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 63 प्रतिशत बढ़कर 379 करोड़ रुपये पर

Edited By :  
Modified Date: November 6, 2024 / 10:25 PM IST
,
Published Date: November 6, 2024 10:25 pm IST

नयी दिल्ली, छह नवंबर (भाषा) अपोलो हॉस्पिटल्स का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 63 प्रतिशत के उछाल के साथ 379 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि मुनाफे में यह उछाल ऊंची आमदनी के कारण हुआ है।

पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 233 करोड़ रुपये रहा था।

अपोलो हॉस्पिटल्स ने बुधवार को बयान में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी परिचालन आय 15 प्रतिशत बढ़कर 5,589 करोड़ रुपये रही है।

कंपनी ने कहा कि सितंबर तिमाही में उसका ईबीआईटीडीए (ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की कमाई) 30 प्रतिशत बढ़कर 816 करोड़ रुपये रहा है।

अपोलो हॉस्पिटल्स के संस्थापक और चेयरमैन प्रताप सी रेड्डी ने कहा, “चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही हमारे लिए रोमांचक रही है। इसमें हम अपनी स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच और प्रभाव को बढ़ाने में सफल रहे हैं।

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers