अपोलो हॉस्पिटल्स ने ‘अयूर वैदद्य’ में 60 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी |

अपोलो हॉस्पिटल्स ने ‘अयूर वैदद्य’ में 60 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी

अपोलो हॉस्पिटल्स ने ‘अयूर वैदद्य’ में 60 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 PM IST
,
Published Date: October 5, 2022 8:31 pm IST

नयी दिल्ली, पांच अक्टूबर (भाषा) स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र की कंपनी अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज लिमिटेड ने प्रमुख आयुर्वेद अस्पताल श्रृंखला ‘अयूर वैद’ में 60 प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीदी। यह सौदा 26.4 करोड़ रुपये में हुआ है।

कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि इस निवेश का उपयोग मौजूदा केंद्रों को अद्यतन करने, नए केंद्र स्थापित करने, उद्यम मंचों को मजबूत करने और डिजिटल स्वास्थ्य पहल के लिए किया जाएगा।

इसमें कहा गया है कि अयूर वैद का इस वित्त वर्ष (2022-23) में 15 करोड़ रुपये से अधिक के राजस्व अनुमान है। इसके अलावा इसका अगले तीन साल में 100 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल करने का लक्ष्य है।

अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज के चेयरमैन प्रताप सी रेड्डी ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि रोगियों के लिए परिणामों और जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए एलोपैथिक और पारंपरिक मॉडलों के संयोजन, से साक्ष्य-आधारित एकीकृत दवा देने की अपार संभावनाएं हैं।”

उन्होंने कहा कि अपोलो-अयूर वैद साझेदारी न केवल भारतीय नागरिकों के लिए बल्कि दुनियाभर के चिकित्सा यात्रियों के लिए आशा की किरण साबित होगी।

भाषा रिया अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)